छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर: बिना बिल के भाजपा का बैनर-पोस्टर ले जा रहा ट्रक जब्त - जगदलपुर

एसएसटी की टीम ने चेकिंग के दौरान भाजपा का बैनर और पोस्टर ले जा रहे एक ट्रक को जब्त किया है.

डिजाइन इमेज

By

Published : Mar 28, 2019, 11:02 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: चेकिंग के दौरान चुनाव आयोग की एसएसटी टीम ने भाजपा का बैनर-पोस्टर ले जा रहे एक ट्रक को पकड़ा है. ट्रक से बड़ी मात्रा में बीजेपी के बैनर, पोस्टर और झंडे बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

वीडियो


कोतवाली थाना प्रभारी धनंजय सिंन्हा ने बताया कि गाड़ी पर परिवहन के लिए निर्वाचन आयोग ने आदेश, तो जारी किए है, लेकिन चुनाव सामग्री से सम्बंधित बिल नहीं होने की वजह से एसएसटी और पुलिस टीम द्वारा वाहन को जब्त कर थाने लाया गया है. जब्त चुनाव सामग्री में 500 नग भाजपा की टीशर्ट, 1000 से अधिक कमल प्ले कार्ड, पाम्पलेट, बैनर और पोस्टर शामिल है.


उन्होंने बताया कि आचार संहिता को देखते हुए एसएसटी टीम शहर से लगे सीमावर्ती इलाकों और हाईवे में गाड़ियों की सघन जांच कर रही है. इस दौरान रायपुर से जगदलपुर आ रहे एक ट्रक की तलाशी ली गई. तलाशी में भाजपा की चुनाव सामग्री मिलने और इससे संबंधित बिल न होने पर टीम ने ट्रक को जब्त कर कार्रवाई की है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details