जगदलपुर :बस्तर जिले के चपका ग्राम में प्रस्तावित स्टील प्लांट के विरोध में लगातार ग्रामीण आंदोलन कर रहे हैं. दरसअल ग्रामीणों का आरोप है कि आदिवासियों की उपजाऊ जमीन को छीनकर राज्य सरकार पूंजीपतियों को यह जमीन देने की कोशिश कर रही है. हाल ही में इसके विरोध में आए आदिवासियों पर प्रशासन ने फर्जी एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करने की कोशिश भी की थी. जिसके विरोध में एक बार फिर बड़ी संख्या में ग्रामीणों, सर्व आदिवासी समाज और भाजपा के नेताओं ने नेशनल हाईवे 30 पर महारैली निकाली. FIR निरस्त करने की मांग लेकर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा.
भाजपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि एक तरफ सरकार टाटा की जमीन वापस कराने का ढिंढोरा पूरे देश में पीट रही है. वहीं दूसरी तरफ बस्तर जैसे वनवासी क्षेत्रों में वनवासियों की उपजाऊ जमीन को छीनकर बड़े-बड़े पूंजीपतियों को बेचने का काम कर रही हैं. केदार कश्यप ने कहा की सरकार को ऐसी कौन सी मजबूरी हुई की धारा 144 और लॉकडाउन की स्थिति में प्रभावशील होने के बावजूद 12 गांव के आदिवासियों को जनसुनवाई में बुलाकर ग्रामीणों के खिलाफ फर्जी FIR कराया गया.