जगदलपुर: एनएमडीसी बैलाडिला से नगरनार तक स्लरी पाइपलाइन बिछाने जा रही है, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया है. ग्रामीणों के इस विरोध का जनता कांग्रेस और बस्तर सांसद दीपक बैज ने भी समर्थन किया है. दीपक बैज ने कहा कि अगर ग्रामीण स्लरी पाइप लाइन बिछाने नहीं देना चाहते हैं, तो उनका पूरा समर्थन किया जाएगा.
सांसद ने कहा कि बस्तर कांग्रेस कमेटी ग्रामीणों के इस फैसले के पक्ष में है. उन्होंने कहा कि एनएमडीसी प्रबंधन दो साल पहले से ही बस्तर में स्लरी पाइपलाइन के लिए सर्वे का काम कर रही है. आधे से ज्यादा जगहों पर सर्वे का काम भी किया जा चुका है, लेकिन बास्तानार ब्लॉक के डीलमिली, मावलीभाटा और नगरनार गांव के कई प्रभावित ग्रामीण अपनी जमीन नहीं देना चाहते हैं.