छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

NMDC के विरोध में उतरे ग्रामीण, पाइप लाइन के लिए जमीन देने से किया इंकार

मावलीभाटा इलाके में NMDC स्लरी पाइप लाइन बिछाया जा रहा है, जिसके लिए 5 गांव के ग्रामीणों की जमीन अधिग्रहण की जा रही है, जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं.

ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Aug 30, 2019, 9:09 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: NMDC द्वारा बिछाए जा रहे स्लरी पाइप लाइन के विरोध में शुक्रवार को तोकापाल ब्लॉक के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया. ग्रामीणों ने विरोध करते हुए तोकापाल के एसडीएम पर जमीन देने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. आक्रोशित ग्रामीण SDM को हटाने की मांग कर रहे हैं.

NMDC के विरोध में उतरे ग्रामीण

दरअसल, मावलीभाटा इलाके में NMDC स्लरी पाइप लाइन बिछाई जा रही है, इसके लिए 5 गांव में जमीन अधिग्रहण होना है. ग्रामीण जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में स्लरी पाइप लाइन लगने के बाद ग्रामीणों को खेती करने और पीने के पानी के लिए परेशानी हो सकती है. इसके अलावा कई ग्रामीणों के घर भी पाइप लाइन बिछाने के लिए तोड़े जा सकते हैं.

ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
ग्रामीणों ने SDM पर आरोप लगाया है कि जमीन नहीं देने पर सरकारी योजना का लाभ नहीं देने की धमकी दी जा रही है. ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि जल्द से जल्द तोकापाल एसडीएम को यहां से हटाया जाए और पूरे जिले में उनकी कहीं भी पदस्थापना नहीं की जाए.

नुकसान की भरपाई करेगा प्रशासन
मामले में कलेक्टर अय्याज तंबोली ने कहा कि ग्रामीणों को स्लरी पाइप लाइन बिछने से होने वाले नुकसान की भरपाई सरकार करेगी. पाइप लाइन के दौरान जिन प्रभावित ग्रामीणों की जमीन जाएगी और घरों को तोड़ा जाएगा, प्रशासन द्वारा सभी को मुआवजा देने के साथ नियम के मुताबिक उन्हें घरों का निर्माण कराकर दिया जाएगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details