छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

परिसीमन में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

राजीव गांधी वार्ड और शहीद गुंडाधुर वार्ड के सैकड़ों परिवारों के परिसीमन में अधिकारियों पर गड़बड़ी का आरोप लगा है.वार्ड के हजारों लोगों को सरकार की आबादी पट्टा योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. वार्डवासियों ने गलती नहीं सुधारने की सूरत में चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है.

ग्रामीणों ने कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Nov 11, 2019, 11:25 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने गरीब तबके के लोगों को आबादी पट्टा देने की योजना लागू की है. जिसके लिए सभी जिलों में सर्वे का काम भी शुरू हो चुका है, लेकिन जगदलपुर में दो वार्डों के परिसीमन में गड़बड़ी की वजह से लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिसे लेकर वार्डवासियों ने बस्तर कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है.

ग्रामीणों ने कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

दरअसल, शहर के राजीव गांधी वार्ड और शहीद गुंडाधुर वार्ड के परिसीमन में गड़बड़ी हुई है. जिसकी वजह से वहां रहने वाले परिवारों के परिसीमन डाटा में कई गड़बड़ी है. जिसकी वजह से वार्डवासियों को आबादी पट्टे से वंचित होना पड़ रहा है.

बस्तर कमिश्नर को ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
वहीं नाराज वार्डवासियों का कहना है कि आबादी परिसीमन के दौरान अधिकारियों ने गड़बड़ी की है, जिसके कारण आबादी पट्टा योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. वार्ड के लोगों ने बस्तर कमिश्नर अमृत खलको को ज्ञापन सौंपा है और मांग की है कि परिसीमन में हुई गलती को सुधारकर उन्हें भी आबादी पट्टा दिया जाए.

दोनों वार्डों का दोबारा होगा परिसीमन
मामले की शिकायत के बाद बस्तर कमिश्नर ने वार्डवासियों की मांग पर दोनों वार्डों के दोबारा परिसीमन का आदेश दिया है. पटवारी और तहसीलदार को कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है. परिसीमन की गलती नहीं सुधारे जाने की सूरत में वार्डवासियों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details