छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर: सरपंच की लापरवाही,पानी और बिजली को तरस रहे ग्रामीण - सरपंच की मनमानी

जगदलपुर के बड़े पाराकोट के ग्रमीणों ने सरपंच पर बिजली बिल का भुगतान न करने और राशन नहीं देने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि 'सरपंच की लापरवाही की वजह से वे गंदा पानी पीने को मजबूर हैं'.

water probelm
पानी की समस्या

By

Published : Feb 11, 2020, 7:15 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: बस्तर के बड़े पाराकोट में लोग सरपंच की लापरवाही का खामयाजा भुगतने को मजबूर हैं. गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि 'सरपंच ने बिजली के बिल का भुगतान नहीं किया है, जिससे बिजली का कनेक्शन काट दिया गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच की लापरवाही की वजह से न तो गांव में रोशनी है और न ही पीने के लिए साफ पानी, जिससे वे परेशान हैं.

सरपंच की लापरवाही

ग्रामीणों ने बताया कि 'कुछ दिन पहले बिजली विभाग ने पाराकोट में बिजली कनेक्शन को काट दिया है, जिसकी वजह से गांव में पानी का सप्लाई पूरी तरह से बंद हो गई है. उनका कहना है कि गांव मनें न तो पानी आ रहा है और न ही लाईट. उन्होंने बताया कि 'गांव में एक हैंडपंप है, लेकिन उससे भी खराब पानी निकलता है'. उनका कहना है कि 'सरपंच की लापरवाही की वजह से वे गंदा पानी पीने को मजबूर हैं'.

सरपंच नहीं दे रहा राशन
ग्रामीणों ने बताया कि 'वे हर महीने सरपंच को नल कनेक्शन के 100 रुपये दे रहे हैं, जिसका बिल नहीं दिया जाता है'. उन्होंने सरपंच पर राशन नहीं देने का भी आरोप लगाया है. वहीं इस मामले बिजली विभाग के अधिकारी पन्नालाल ने बताया कि 'पाराकोट पंचायत का बिजली बिल पिछले एक साल से बकाया है, जिसकी वजह से कनेक्शन काटा गया है'.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details