छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर : तहसीलदार के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, FIR की मांग की - Villagers demanding for action

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में पंच और सरपंच के नामांकन में गड़बड़ी करने के मामले में तहसीलदार के ऊपर कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीण और जनप्रतिनिधि थाने पहुंचे.

Villagers demanding for FIR
तहसीलदार के खिलाफ FIR की मांग

By

Published : Feb 4, 2020, 9:37 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर :शहर से लगी कुम्हरावंड पंचायत में कुछ दिन पहले नामांकन में हुई गड़बड़ी को लेकर भले ही जगदलपुर के तहसीलदार को निर्वाचन आयोग ने निलंबित कर दिया है, लेकिन पंचायत के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीण गड़बड़ी करने वाले तहसीलदार के ऊपर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने परपा थाना पंहुचकर तहसीलदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

तहसीलदार के खिलाफ FIR की मांग

पढे़:बलौदाबाजार: ग्रामीणों ने पीठासीन अधिकारी पर लगाया मतपत्रों को जलाने का आरोप

कानूनी कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों ने बताया कि, 'कुम्हरावंड पंचायत के नामांकन के वक्त पंच प्रत्याशी और सरपंच प्रत्याशी का नामांकन तहसीलदार धृतलहरे ने अवैध बताते हुए निरस्त कर दिया था और दूसरे पक्ष को निर्विरोध जिता दिया था, जिसके बाद सभी प्रत्याशियों ने बस्तर कलेक्टर से मुलाकात कर सभी प्रत्याशियों के नामांकन की जांच करने की मांग की और बस्तर कलेक्टर ने एसडीएम को भेजकर जांच करवाई, जिसके बाद सभी पंच और सरपंच का नामांकन सही पाया गया और सभी को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए.

इस मामले में बस्तर कलेक्टर ने तहसीलदार धृतलहरे को निलंबित कर दिया था, लेकिन कुम्हरावंड के सभी प्रत्याशियों ने मंगलवार को थाने पहुंचकर तहसीलदार धृतलहरे के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग की है. उनका कहना है कि, 'आचार सहिंता हटते ही तहसीलदार दोबारा अपने पद पर आ जाएंगे और ऐसे में इस तरह का काम करने वाले अधिकारी बच जाएंगे इसीलिए अधिकारी को कानूनी सजा मिले'.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details