छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर में ग्रामीणों ने किया वैक्सीनेशन कैंप का बहिष्कार - वैक्सीनेशन

जगदलपुर में कुछ ग्रामीणों ने कोविड टीकाकरण कैंप का विरोध किया है. इसकी जानकारी दरभा तहसीलदार संतोष ध्रुव, जनपद CEO कौशल तेंदुलकर और BMO प्रेम कुमार मंडावी को दी गई. जिसके बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समसाइश दी और टीकाकरण के फायदे बताए.

कोरोना वैक्सीनेशन कैंप , Corona Vaccination Camp
ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का किया बहिष्कार

By

Published : May 6, 2021, 5:53 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुरःबस्तरवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए टीकाकरण किया जा रहा है, लेकिन टीकाकरण को लेकर कुछ असामाजिक तत्व अफवाह फैलाने और लोगों को डराने की कोशिश कर रहे हैं. जिसका असर बस्तर में भी देखने को मिला है. बुधवार को दरभा विकासखंड के कामानार गांव में कुछ ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का बहिष्कार किया है.

ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का किया बहिष्कार

ग्रामीणों ने किया वैक्सीनेशन कैंप का विरोध

जिला प्रशासन की टीम ने बताया कि कामानार गांव में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया था. जिसका कुछ ग्रामीणों ने बहिष्कार कर दिया. ग्रामीणों ने बैठक कर टीकाकरण का बहिष्कार किया. इसकी जानकारी दरभा तहसीलदार संतोष ध्रुव, जनपद CEO कौशल तेंदुलकर और BMO प्रेम कुमार मंडावी को दी गई. जानकारी मिलते ही सभी अधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंच गए. इन अधिकारियों ने सभी ग्रामीणों को टीकाकरण अभियान से जुड़ने की अपील की. तहसीलदार ने कहा कि कोरोना वैक्सीन से डरना नहीं है. टीका लगवाकर कोरोना को हराना है. उन्होंने बताया कि कोरोना को हराने का एक मात्र टीकाकरण ही उपाय है. अधिकारियों की समझाइश देने के बाद ग्रामीण टीकाकरण के लिए तैयार हुए हैं.

छत्तीसगढ़ में 18+ वालों का टीकाकरण स्थगित

अधिकारियों ने दी समझाइश

इन अधिकारियों ने करीब 3 घंटे तक ग्रामीणों को समझाइश दी. तब जाकर ग्रामीण कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए तैयार हुए. बावजूद इसके कुछ ग्रामीण इसके बाद भी वैक्सीनेशन के लिए तैयार नहीं हुए. कोरोना वैक्सीन नहीं लगाने के नुकसान को अधिकारियों ने ग्रामीणों को बताया. जिसके बाद भी नहीं मानने वाले ग्रामीणों का नाम अधिकारियों ने मांगी है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details