जगदलपुरःबस्तरवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए टीकाकरण किया जा रहा है, लेकिन टीकाकरण को लेकर कुछ असामाजिक तत्व अफवाह फैलाने और लोगों को डराने की कोशिश कर रहे हैं. जिसका असर बस्तर में भी देखने को मिला है. बुधवार को दरभा विकासखंड के कामानार गांव में कुछ ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का बहिष्कार किया है.
ग्रामीणों ने किया वैक्सीनेशन कैंप का विरोध
जिला प्रशासन की टीम ने बताया कि कामानार गांव में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया था. जिसका कुछ ग्रामीणों ने बहिष्कार कर दिया. ग्रामीणों ने बैठक कर टीकाकरण का बहिष्कार किया. इसकी जानकारी दरभा तहसीलदार संतोष ध्रुव, जनपद CEO कौशल तेंदुलकर और BMO प्रेम कुमार मंडावी को दी गई. जानकारी मिलते ही सभी अधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंच गए. इन अधिकारियों ने सभी ग्रामीणों को टीकाकरण अभियान से जुड़ने की अपील की. तहसीलदार ने कहा कि कोरोना वैक्सीन से डरना नहीं है. टीका लगवाकर कोरोना को हराना है. उन्होंने बताया कि कोरोना को हराने का एक मात्र टीकाकरण ही उपाय है. अधिकारियों की समझाइश देने के बाद ग्रामीण टीकाकरण के लिए तैयार हुए हैं.