बस्तर:बस्तर के केशापुर, गुच्छगुड़ा पारा और लेंडरा में जल संकट की ग्रामीण जूझ रहे हैं. (drinking water Problem) इन्हें कई वर्षों से पीने का साफ पानी नहीं मिल पाया है. ये इलाका जिला मुख्यालय से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. लेकिन फिर भी अब तक जिम्मेदारों ने इस इलाके के निवासियों की सुध नहीं ली है.
इस इलाके में जल विभाग ने 3 हैंडपंप लगाए हैं. लेकिन तीनों हैंडपंप से आयरन वाला पानी आता है. जिससे लोग गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. पेजयल के लिए कोई और साधन नहीं है लिहाजा ग्रामीणों को आयरन वाला पानी पीना पड़ रहा है. जिससे उनके दांत काले पड़ रहे हैं. (rural areas of Bastar )
जगदलपुर: अधर में अटकी अमृत मिशन योजना, ख्वाब बना 24 घंटे पानी की सुविधा
नल-जल योजना का नहीं मिल रहा लाभ
समस्या से निपटने के लिए सरपंच सचिव ने पांच साल पहले इलाके में नल-जल योजना (tap water scheme) के तहत पाइप लाइन बिछाई थी. लेकिन पांच साल बाद भी इस योजना से ग्रामीणों को कोई फायदा नहीं हुआ. अब यह योजना भ्रष्टाचार की वजह से खटाई में पड़ गई है. इससे पहले यहां के विधायक बीजेपी के संतोष बाफना थे. उनके सामने कई बार इस समस्या का जिक्र किया गया था. लेकिन यह समस्या जस के तस बनी रही.