जगदलपुर: जिले में मनरेगा भुगतान में लापरवाही और मनमानी किए जाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. मनरेगा के कार्यों के भुगतान में सरपंच और सचिव मानमानी कर रहे हैं. बस्तर ब्लॉक के भैंसगांव ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव पर ग्रामीणों ने भूगतान नहीं करने और मनरेगा के पैसों के फर्जीवाड़े के आरोप लगाए हैं. ग्रमीणों का कहना है कि मजदूरी के 3 साल बीत जाने के बावजूद अब तक भूगतान नहीं हो सका है. मजदूर अपने पैसों के लिए दर-दर की ठोकर खा रहे हैं.
लगभग 3 साल पहले भैसगांव में मनरेगा योजना के तहत पुलिया और सड़क काा निर्माण हुआ था. इस कार्य में गांव के करीब 70 मजदूरों ने काम किया था. जिनमें से लगभग आधे मजदूरों को इस काम का भुगतान नहीं किया गया है. इतने साल बीत जाने के बावजूद भूगतान नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने इस समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिल सकी है.