दोनों आरोपी में से मड्रा नागेश राव नक्सलियों का डीकेएमएस अध्यक्ष हैं. और इसके खिलाफ बीजापुर जिले के अलग-अलग थानों में 7 नक्सली मामले दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक मड्रा नागेश बीजापुर एरिया कमेटी के नक्सली कमांडर किशोर के लिए लंबे समय से काम करता आ रहा है.
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस अधिकारी युलेंडर यार्क ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मड्रा नागेश अपने एक अन्य सहयोगी भावेश राव से नक्सली कमांडर किशोर के कहने पर जिंदा कारतूस डेटोनेटर और फ्यूज वायर लेने के लिए केशलूर के पास देर रात 1 लाख रुपये नकद लेकर पहुंचा था.
मुखबिर से पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मड्रा नागेश को घेराबंदी कर घर दबोचा, वहीं कुछ देर में ही मौके पर जिंदा कारतूस, फ्यूज वायर और डेटोनेटर लेकर पहुंचे नागेश के सहयोगी भावेश राव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने भावेश राव के पास से 4 लाख रुपये नगद व जिंदा कारतूस, डेटोनेटर बरामद किया.
पहले भी पहुंचा चुका है सामान