जगदलपुर: बस्तर जिले में भी बुधवार से व्यापारियों को राहत देते हुए सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक सभी दुकानें संचालित करने के आदेश बस्तर कलेक्टर ने दिए हैं. अनलॉक के बाद एक बार फिर शहर के मुख्य बाजारों में रौनक देखने को मिली. सभी संस्थानों को खोलने की अनुमति मिलने के साथ ही व्यापारियों की चेहरे में भी खुशी दिखी. साथ ही गुमटी और चाय ठेलों के संचालकों ने भी प्रशासन के इस फैसले का स्वागत किया. देर रात कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए बस्तर जिले में भी सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक सभी दुकानें संचालित करने के आदेश जारी किए. हालांकि इस दौरान बस्तर कलेक्टर ने सभी व्यापारिक संस्थानों को कोरोना के सारे नियमों का पालन करने के साथ ही शाम 6 बजे के बाद नाइट कर्फ्यू का पालन करने की भी सख्त निर्देश दिए.
सैलून, ब्यूटी पार्लर, मॉल, सुपरमार्केट, चाय गुमटी, पान ठेले, चौपाटी और अनाज मंडी के साथ ही सब्जी मंडियों को भी खोलने के आदेश जारी किए हैं. आज सुबह से ही यह आदेश लागू कर दिया गया. जिसके बाद आज सुबह से ही शहर के मुख्य बाजारों में काफी रौनक देखने को मिल रही है. रियायत मिलने के साथ एक बार फिर लोगों की जिंदगी पटरी पर दौड़ने लगी है.
आज से कुछ जिले हुए अनलॉक, लेकिन करना होगा कोरोना गाइडलाइन का पालन
रोजी-मजदूरी करने वालों को मिली राहत
इस अनलॉक से खासकर छोटे गुमटियों के संचालक और मजदूरी का काम कर रहे लोगों को काफी राहत मिली है. गुमटियों के संचालक का कहना है कि पिछले 40 दिनों से लॉकडाउन के चलते उनके परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा था. परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. उन्होंने प्रशासन को धन्यवाद कहा है.