जगदलपुर: सराफा व्यापारी त्रिलोक चंद सिसोदिया पर फायरिंग और लूट की सनसनीखेज वारदात हो गई. चार अज्ञात लुटेरों ने सराफा व्यापारी को गोली मारी और उनके पास रखे बैग लूटकर फरार हो गए. लुटेरों ने वृंदावन कॉलोनी में इस वारदात को अंजाम दिया. जब कुमकुम ज्वेलर्स के मालिक त्रिलोक चंद सिसोदिया वृंदावन कॉलोनी के रास्ते से अपने घर लौट रहे थे, तभी दो बाइक में सवार चार युवकों ने पहले उनसे बैग छीन लिया और उसके बाद जाते-जाते उन पर गोली चला दी. लुटेरों ने एक के बाद एक कुल 4 गोलियां चलाईं, जिसमें से 1 गोली व्यापारी के पैर में लगी और दूसरी गोरी का छर्रा उनके बाएं हाथ में लगा. व्यापारी के बाइक से गिरने के कारण उनके सिर पर भी गंभीर चोट आई है. इधर घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे बैग लेकर फरार हो गए. बैग में सोना और करीब 80 हजार कैश रखा हुआ था.
कोरोना वैक्सीन सर्वे के बहाने रायपुर में लूट, आरोपी महाराष्ट्र के रत्नागिरी से गिरफ्तार
घायल व्यापारी का इलाज जारी
गोली चलाने के बाद लुटेरे मौके से फरार हो गए, जिसके बाद आसपास के लोगों ने घायल सराफा व्यापारी को महारानी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है और अभी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, सराफा व्यापारी त्रिलोकचंद सिसोदिया के बैग में 400 से 500 ग्राम सोना रखा हुआ था, जिसे वे अपनी ज्वेलरी शॉप से लेकर घर जा रहे थे और इसी दौरान वृंदावन कॉलोनी के मार्ग पर भाजपा प्रवक्ता केदार कश्यप के सरकारी बंगले से महज 100 मीटर की दूरी पर लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया.