छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

केंद्रीय राज्य मंत्री विश्वेश्वर टुडू का बस्तर दौरा, बघेल सरकार पर लगाये गंभीर आरोप - Vishweshwar Tudu taunt on Baghel government

केंद्रीय राज्य मंत्री विश्वेश्वर टुडू बस्तर दौरे पर (Union Minister of State Vishweshwar Tudu visit to Bastar) पहुंचे. केन्द्रीय राज्य मंत्री ने भूपेश बघेल सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए (Vishweshwar Tudu taunt on Baghel government) हैं.

Vishweshwar Tudu
विश्वेश्वर टुडू

By

Published : Jul 14, 2022, 1:46 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर:छत्तीसगढ़ में डेढ़ साल बाद होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने बस्तर में अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. लगातार केंद्रीय राज्य मंत्रियों का बस्तर में दौरा हो रहा है. इस बीच भारत सरकार के जल शक्ति और ट्राईबल अफेयर्स के केंद्रीय राज्य मंत्री विश्वेश्वर टूडू भी अपने तीन दिवसीय प्रवास पर बस्तर में (Union Minister of State Vishweshwar Tudu visit to Bastar ) हैं.अपने प्रवास के दौरान मंत्री ने जिले के तीनों विधानसभा का दौरा किया.

केंद्रीय राज्य मंत्री विश्वेश्वर टुडू

भाजपा की जीत तय:इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री विश्वेश्वर टूडू ने भाजपा के पदाधिकारियों के साथ ही बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. आगामी चुनाव को लेकर उनमें जोश भरा. मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री विश्वेश्वर टुडू ने बताया, " साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान जिन सीटों में भाजपा को हार मिली. उन सीटों को मजबूत बनाने के लिए और संगठन के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के गिला शिकवा दूर करने के लिए लगातार केंद्रीय राज्य मंत्री छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं. भाजपा चुनाव को लेकर पूरी तरह से मजबूत हो चुकी है. कार्यकर्ताओं में भी काफी जोश है. ऐसे में छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा और लोकसभा में जरूर भाजपा की जीत होगी."

बघेल सरकार पर आरोप:तीनों विधानसभा का दौरा करने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री ने यहां प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक भी ली. केंद्र की योजनाओं के संचालन की पूरी जानकारी ली. इस दौरान मंत्री ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, "केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजना, जिसमें प्रधानमंत्री आवास और अमृत मिशन योजना को लेकर राज्य सरकार ने घोर लापरवाही बरती है और इसी का नतीजा है कि इन दोनों योजनाओं का लाभ बस्तरवासियों को नहीं के बराबर मिल रहा है. राज्य सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए मैचिंग शेयर नहीं कर रही है. इसलिए जो लक्ष्य रखा गया है, उसके मुताबिक आवास का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा हैं. यही नहीं अमृत मिशन योजना भी केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है. लेकिन यह योजना भी राज्य सरकार की लापरवाही के चलते बस्तर के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ में दम तोड़ रही है.

यह भी पढ़ें:बस्तर दौरे पर केंद्रीय राज्य मंत्री विश्वेश्वर टुडु

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण:इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह जल जीवन मिशन के तहत जगदलपुर शहर के बालीकोंटा में बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया. जिसमें उन्होंने पाया कि राज्य सरकार ने इस प्लांट में कहीं भी केंद्र सरकार का उल्लेख नहीं किया गया है जो कि नियम के तहत करना अनिवार्य है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि राज्य सरकार इन योजनाओं में केंद्र का नाम दर्शाती है तो बस्तर के जनता का समर्थन भाजपा को मिलेगा. जिसके डर के कारण राज्य सरकार केंद्र की योजनाओं पर केंद्र का नाम नहीं दर्शा रही है. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया कि जो योजनाएं केंद्र की है. उन पर केंद्र का नाम दर्शाए जाए.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details