जगदलपुर:केंद्रीय जनजाति राज्य मंत्री रेणुका सिंह (Union Minister of State for Tribal Affairs Renuka Singh) अपने 2 दिवसीय प्रवास पर बस्तर (Bastar) दौरे में पहुंची हुई हैं. यहां उन्होंने आड़ावाल (
Aadawal) में निर्माणाधीन ट्राईफेड फुड पार्क (TRIFED FOOD PARK) का अवलोकन किया. साथ ही आदिवासी बाहुल्य बस्तर क्षेत्र में स्थापित इस ट्राईफेड फुड पार्क को आदिवासियों को आर्थिक रुप से समृद्ध करने और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने का एक बड़ा माध्यम बताया. दरअसल, भाजपा (BJP) नेत्री छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की बघेल सरकार (Baghel government) द्वारा यूपी (Uttarpradesh) के लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri violence) मामले में मारे गए किसानों के मुआवजे को लेकर सरकार पर तंज कसती नजर आई.
रेणुका सिंह का बघेल सरकार पर तंज
वहीं, अपने बस्तर दौरे के दौरान स्थानीय मीडिया बातचीत के दौरान रेणुका सिंह ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भूपेश बघेल सिर्फ एक खानदान को खुश करने का काम कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य की जनता कांग्रेस को वोट देकर पछता रही है.
50-50 लाख मुआवजे पर सीएम का बयान, लखीमपुर को किसी अन्य घटनाओं से नहीं जोड़ सकते
कांग्रेस का एटीएम है छत्तीसगढ़
मीडिया से बातचीत के दौरान रेणुका सिंह ने कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बघेल सरकार गांधी परिवार का एटीएम बन चुकी है. यही कारण है कि बलरामपुर में दो दर्जन पंडो जनजाति के लोगों की मौत हुई, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. वहीं, बीजापुर जिले के सिलगेर में आदिवासियों की हत्या हुई पर मुख्यमंत्री का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.