जगदलपुर : विशाखापटनम-किरंदुल रेलमार्ग जगदलपुर शहर से लगे लामनी रेलवे ट्रैक में एक शव मिला है.ये शव युवक का है.जिसके ऊपर से ट्रेन गुजर गई है. शव का पंचनामा के बाद पुलिस अब शव की शिनाख्त करने में जुटी है. हत्या है या आत्महत्या फिलहाल इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है.
Jagadalpur Crime News : लामनी रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात शव - विशाखापटनम
जगदलपुर के लामनी रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात शख्स का शव मिला है. शव की शिनाख्त के लिए पुलिस आसपास के इलाके में पूछताछ कर रही है. प्रथम दृष्टया पुलिस ने इसे आत्महत्या माना है.
कहां मिला शव :जगदलपुर शहर से लगे लामनी रेलवे ट्रैक के पास आज सुबह कुछ लोग टहलने के लिए गए थे. इसी दौरान उन्होंने रेलवे ट्रैक में तीन टुकड़ों में बंटे अज्ञात व्यक्ति के शव को देखा. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. शव मिलने की बात फैलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचने लगे.इसके बाद बोधघाट थाने को इसकी सूचना दी गई. पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और निरीक्षण करने लगी.
शव की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस :शव मिलने के बाद पुलिस ने आसपास के इलाके में सर्च अभियान चलाया. अज्ञात व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डिमरापाल अस्पताल रवाना किया गया. इसके अलावा मृतक के शिनाख्ती के लिए पुलिस जुट गई है. मामले की जांच जारी है. हालांकि पटरी पर टुकड़ों में पड़े व्यक्ति के शव को देखकर पुलिस यहां अंदाजा लगा रही है कि मृतक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की है. जिसे प्रथम दृष्टया मानकर पुलिस कार्यवाई में जुट गई है.