जगदलपुर: केन्द्र सरकार की उड़ान योजना अब पुरी तरह से फ्लॉप होती नजर आ रही है. बस्तर में मध्यम वर्गीय लोगों के लिए हवाई सेवा 1 जनवरी से दोबारा शुरू करने की बात सामने आई थी, लेकिन अब यह योजना ठंडे बस्ते में डाल दी गई है. इस कारण हवाई यात्रा बस्तरवासियों के लिए एक ख्वाब बनकर रह गया है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2018 में उड़ान योजना का शुभारंभ किया था. इस योजना के तहत बस्तर के व्यापारी वर्ग के साथ मध्यम वर्ग के लोग भी सस्ते दामों में हवाई यात्रा का लाभ ले सकें इसके लिए धूमधाम से हवाई यात्रा की शुरुआत की गई थी. कुछ महीनों तक एयर ओडिशा के 18 सीटर विमान ने अपनी सेवा भी दी और रायपुर से जगदलपुर उड़ान की शुरुआत भी हुई, लेकिन कुछ ही दिनों तक ये सेवा बस्तरवासियों को मिली और घाटे का सौदा देखते हुए एयर ओडिशा ने अपनी सेवा बंद कर दी. वहीं प्रशासन ने भी एयर ओडिशा के साथ टेंडर रद्द कर दिया, जिसके कुछ महीने बाद ही नियमित रूप से यह सेवा लोगों को मिल सके इसके लिए एयरलाइंस एयरवेज और जेट एयरवेज से बातचीत की गई और दोनों कंपनी ने अपनी विमान सेवा देने की बात कही.
अधर में लटकी उड़ान योजना