जगदलपुर: कोरोना वायरस से बचाव और इसके नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन ने संजय मार्केट के आसपास भारी वाहनों के साथ ही दोपहिया और चारपहिया वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. अब शहरवासियों को साग-सब्जी खरीदने के लिए पैदल ही बाजार जाने के आदेश जारी किए गए हैं.
बस्तर कलेक्टर अय्याज तंबोली ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर का मुख्य बाजार होने की वजह से संजय मार्केट में आए दिन लोगों की भीड़ जमा होने की सूचना उन्हें मिल रही थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है. अब इस बाजार में पहुंचने वाले सभी मार्गों को वन वे किया जाएगा और भारी वाहनों के साथ दोपहिया और चारपहिया वाहन बाजार के अंदर पूरी तरह से बैन किए गए हैं.
कलेक्टर ने कहा कि आज से आदेश लागू हो गया है. इसके अलावा बाजार के अंदर सभी दुकानदारों को भीड़ इकट्ठा नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि पैदल के साथ-साथ साइकिल से भी बाजार जाने की छूट दी गई है.