जगदलपुर: बस्तर में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए एक बार फिर यात्री ट्रेन सेवा रद्द कर दी गई है. हालही में शुरू हुई 2 यात्री ट्रेन सेवा भी आगामी 23 मई तक स्थगित कर दी गई है. बस्तर में जिस तरह से लगातार कोरोना संक्रमित मरीजो के मिलने का सिलसिला जारी है. आंध्र प्रदेश में कोरोना के नए स्ट्रेन मिलने की पुष्टि होने के बाद वाल्टियर रेल मंडल ने फैसला लेते हुए जगदलपुर से विशाखापट्टनम तक चलने वाली स्पेशल ट्रेन और किरंदुल से विशाखापट्टनम तक चलने वाली यात्री ट्रेन के साथ हालही में शुरू हुई हीराकुंड एक्सप्रेस के परिचालन पर भी रोक लगा दी है.
बढ़ते संक्रमण और लॉकडाउन के चलते रद्द हुई ट्रेन
बस्तर वासियों को एक बार फिर से अब यात्री ट्रेन सेवा की सुविधा नहीं मिल पाएगी. स्टेशन मास्टर ने बताया कि हीराकुंड एक्सप्रेस को 23 मई तक रद्द कर दिया गया है. जबकि किरंदुल-विशाखापट्टनम और जगदलपुर-विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन को 22 मई तक रद्द किया गया है. स्टेशन मास्टर का कहना है कि बस्तर में कुल 5 पैसेंजर ट्रेन संचालित होती है. जिसमें 3 पैसेंजर ट्रेन को पिछले साल भर से बंद कर दिया गया है. वहीं हालही में शुरू हुई 2 अन्य यात्री ट्रेन को भी कोरोना के प्रकोप को देखते हुए और लॉकडाउन के चलते स्थगित कर दिया गया है.