छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर: ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की मौत, चार घायल - इलाज

जगदलपुर के दलपत सागर मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की मौत हो गई.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 14, 2019, 11:06 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: दलपत सागर मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलट गया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकी चार लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वीडियो

हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रैक्टर में सवार 6 लोग पानी सप्लाई में उपयोग आने वाली हार्ड फाईबर की पाइप लादकर धरमपुरा की ओर जा रहे थे, इसी दौरान दलपत सागर मार्ग पर ट्रैक्टर तेज रफ्तार में होने की वजह से ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया.
ड्राइवर और क्लीनर की मौत
ट्रैक्टर के नीचे दबने की वजह से क्लीनर और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकी चार लोग घायल हो गए. घायलों को एंबुलेंस के जरिए डिमरापाल के अस्पताल भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि 'दोनों ही मृतक महाराष्ट्र के रहने वाले थे, जो रोजगार की तलाश में छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में वाहन चलाने का काम कर रहे थे. मृतकों के परिवारवालों को हादसे की सूचना दे दी गई है, वहीं घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details