जगदलपुर: लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के पुसपाल और घोटिया मोड़ के बीच नक्सलियों के लगाये प्रेशर बम की चपेट में आने से CAF और CRPF का एक जवान शहीद हो गए हैं. शहीद जवान सीआरपीएफ के 195वीं बटालियन के बताये जा रहे हैं. दोनों जवान प्रेशर बम के चपेट में आ गए थे. शहीद जवान का नाम उपेंद्र साहू और देवेंद्र सिंह बताया जा रहा है. दोनों प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ थे.
जगदलपुर: प्रेशर बम की चपेट में आने से 2 जवान शहीद - जगदलपुर
जगदलपुर में नक्सलियों के लगाए गए प्रेशर बम की चपेट में आकर 2 जवान शहीद हो गए हैं.
2 जवान घायल
जवान आज सुबह रोड ओपनिंग के लिए निकले थे, जहां मारडूम थाना क्षेत्र में दोनों नक्सलिओं के लगाये एक प्रेशर बम की चपेट में आ गए. घटना की पुष्टि बस्तर के आईजी सुंदररराज पी ने की है. बताया जा रहा है, इलाके में अभी भी सर्चिंग जारी है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST