जगदलपुर: बस्तर में जापानी बुखार का खतरा लगातार बना हुआ है. सुअरों से फैलने वाले जापानी बखार ने 2 बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया है. फिलहाल दोनों का इलाज डिमरापाल अस्पताल में जारी है.
बताया जा रहा है कि ये बच्चे जगदलपुर जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर स्थित राजूर गांव के हैं. वहीं अभी कुछ दिन पहले ही गांव में एक बच्चे की जापानी बुखार से मौत हो गई थी, इसके बाद लगातार यहां जापानी बुखार से ग्रसित बच्चों की संख्या बढ़ रही है.