जगदलपुर : शहर से लगे भानपुरी इलाके में हुए एक दर्दनाक हादसे से पूरा गांव सदमे में है. पैरावट में लगे आग की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई. दोनों बच्चे सगे भाई थे और घर के पास पैरावट में खेल रहे थे. खेलते-खेलते अचानक पैरावट में आग लग गई. इस दौरान बच्चे आग में फंस गए और बुरी तरह से झुलस गए.
आग के चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत मृत बच्चों के परिजनों ने बताया कि, टिकनपाल ग्राम पंतायत के आश्रित मोहल्ला पुजारीपारा के रहने वाले दो भाई घर के बाहर रखे पैरावट में खेल रहे थे. इन बच्चों में एक की उम्र तीन साल, तो दूसरे बच्चे की उम्र चार साल थी. बच्चों को पढ़ाई करने आंगनबाड़ी जाना था, लेकिन दोनों घर के बाहर खेलने लगे.
90 फीसदी जले बच्चे
पैरावट में अचानक आग लगने से दोनों बच्चे उसमें फंस गए. आग लगते ही बच्चे चिल्लाने लगे. बच्चों की आवाज सुनकर आस-पास के लोग फौरन पहुंचे और बच्चों को जलते पैरावट से बाहर निकालने की कोशिश करने लगे. काफी मशक्कत के बाद बच्चों को बाहर निकाला गया तब तक बच्चे लगभग 90 फीसदी तक जल चुके थे.
दूसरे बच्चे की भी मौत
दोनों बच्चों को इलाज के लिए डिमरापाल के मेडिकल कॉलेज में लाया गया, जहां एक बच्चे ने पहले ही दम तोड़ दिया. वहीं बुधवार की सुबह दूसरे बच्चे की भी मौत हो गई. दोनों बच्चों के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस ने शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.