छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चुगली करने से नाराज युवक ने अपने ही साथी को उतारा मौत के घाट, पहुंचे सलाखों के पीछे

जगदलपुर में एक युवक की हत्या (Murder Of youth in jagdalpur) उसके साथियों ने ही कर दी है. मामला बस्तर थाना (Bastar police station) क्षेत्र का है. पुलिस ने दो युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. जिसमें उन्होंने अपना गुनाह कबूल किया है.

jagdalpur
दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 30, 2021, 10:53 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर:चोरी करने की चुगली दो युवकों को इतना नागवार गुजरा कि दोनों ने मिलकर अपने ही साथी को मौत के घाट उतार दिया. मामला बस्तर थाना (Bastar police station) क्षेत्र का है.

दो आरोपी गिरफ्तार

सात नवंबर को दो युवकों ने अपने ही साथी की हत्या कर दी. हाथ-पांव बांधकर शव को इंद्रावती नदी में फेंक दिया. (dead body was thrown in Indravati river) घटना के 2 दिन बाद नदी में नहा रहे लोगों से सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें:कोरबा में चाकू और कट्टा दिखाकर शराब दुकान में शराबियों ने की लूट

3 दिनों तक शव का नहीं हो सका था शिनाख्त

3 दिनों तक मृत युवक के शव का शिनाख्त नहीं हो पाने की वजह से निगम अमला ने युवक का अंतिम संस्कार कर दिया. पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि युवक की हत्या की गई है. खुलासा होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई. जांच में पाया गया कि युवक का नाम बोमड़ाराम मंडावी है. वह लौंहडीगुड़ा ब्लॉक में रहता था.

पुलिस के हिरासत में दो युवक

पुलिस ने 15 दिनों की जांच में युवक की हत्या बताया और पूरी जांच में जुटी हुई है. जगदलपुर शहर के डोंगरी पारा कंगोली निवासी दो युवक अभिषेक बघेल और सुदर्शन पांडे को पुलिस ने हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की.

जानें पूरी घटना

बस्तर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा (Bastar ASP OP Sharma) ने बताया कि पूछताछ के क्रम में पता चला कि युवकों ने कंगोली निवासी महादेव कश्यप के घर से मोटर साइकिल, टीवी और अन्य सामानों की चोरी की थी और इसकी शिकायत भी प्रार्थी ने परपा थाना में दर्ज कराई थी.

बोमड़ाराम मंडावी ने महादेव कश्यप को बताया कि यह चोरी दोनों युवक अभिषेक बघेल और सुदर्शन पांडे ने की है. जिसके बाद दोनों के खिलाफ प्रार्थी ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराया है. बस इस बात से नाराज दोनों युवकों ने बोमड़ाराम से बदला लेना चाहा और बीते 7 नवंबर को आसना के जंगलों में उसे शराब पिलाने के बाद पीटकर हत्या कर दी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details