जगदलपुर:चोरी करने की चुगली दो युवकों को इतना नागवार गुजरा कि दोनों ने मिलकर अपने ही साथी को मौत के घाट उतार दिया. मामला बस्तर थाना (Bastar police station) क्षेत्र का है.
सात नवंबर को दो युवकों ने अपने ही साथी की हत्या कर दी. हाथ-पांव बांधकर शव को इंद्रावती नदी में फेंक दिया. (dead body was thrown in Indravati river) घटना के 2 दिन बाद नदी में नहा रहे लोगों से सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें:कोरबा में चाकू और कट्टा दिखाकर शराब दुकान में शराबियों ने की लूट
3 दिनों तक शव का नहीं हो सका था शिनाख्त
3 दिनों तक मृत युवक के शव का शिनाख्त नहीं हो पाने की वजह से निगम अमला ने युवक का अंतिम संस्कार कर दिया. पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि युवक की हत्या की गई है. खुलासा होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई. जांच में पाया गया कि युवक का नाम बोमड़ाराम मंडावी है. वह लौंहडीगुड़ा ब्लॉक में रहता था.