छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर: आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहे दो आरोपी गिरफ्तार, 1 करोड़ रुपये की सट्टा-पर्ची जब्त - Bookies arrested in Jagdalpur

जगदलपुर शहर के एक मकान में आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहे दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने 1 करोड़ रुपये की सट्टा-पट्टी भी जब्त किया है. आरोपियों में एक जनपद सदस्य भी शामिल है.

Betting in IPL match in Jagdalpur
IPL मैच में सट्टा लगाने वाले गिरफ्तार

By

Published : Sep 30, 2020, 5:17 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर:जगदलपुर कोतवाली पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहे 2 आरोपियों को धर दबोचा है, जिसके पास से करीब 30 हजार रुपये नकद और एक करोड़ रुपये का सट्टा-पट्टी के साथ एक टीवी और 7 मोबाइल जब्त किया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी सुनील सेठिया और उमेश महाजन शहर के कुम्हारपारा में स्थित एक मकान में आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने इन दोनों को देर रात घेराबंदी पकड़ा. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपी को रिमांड में लेकर न्यायालय ने जेल भेज दिया है.

दो आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें-IPL मैचों में सट्टा खिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार, सरगना फरार

जगदलपुर CSP हेमसागर सिदार ने जानकारी देते हुए बताया कि आईपीएल मैच के शुरू होते ही जगदलपुर में भी सटोरिए सक्रिय हो गए हैं और लगातार इनकी धरपकड़ में पुलिस की टीम जुटी हुई है. बीती देर रात भी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुमारपारा में स्थित एक मकान में सटोरी सुनील सेठिया और उमेश महाजन आईपीएल मैच में करोड़ों रुपये का सट्टा लगा रहे हैं. सूचना के बाद मौके पर कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू और उनकी टीम पहुंची और दोनों आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें-बिलासपुर: IPL में खिला रहे थे सट्टा, 15 लाख रुपये की सट्टा पट्टी सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

CSP हेमसागर सिदार ने बताया कि आरोपियों के पास से मिली एक करोड़ रुपये की सट्टा-पट्टी में कई नाम भी शामिल हैं, जिस पर पुलिस जांच कर रही है. फिलहाल मामला कोतवाली में चल रहा है. ऐसे में अन्य सटोरियों की भी पतासाजी करने में पुलिस टीम जुटी हुई है. वहीं इन दोनों आरोपी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है. CSP ने बताया कि आरोपियों में से एक सुनील सेठिया बकावंड क्षेत्र का जनपद सदस्य है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details