जगदलपुर:छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को दरभा घाटी में एक ट्रक अनियंत्रित हो गया और ट्रक घाटी के नीचे जा गिरा. शॉर्ट सर्किट से ट्रक में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरी तरह से ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया. गाड़ी धू धू कर जलने लगी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.
हादसे के बाद ट्रक में लगी आग जानकारी के मुताबिक ट्रक ड्राइवर को झपकी लग गई और गाड़ी सीधे घाटी में जा गिरी. हादसे के बाद गाड़ी में आग लग गई. जैसे तैसे जान बचाकर ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर जलते हुए ट्रक से बाहर निकले. हादसे में ट्रक ड्राइवर को मामूली चोट आई है.
पढ़ें: मातम में बदली शादी की खुशियां, सड़क हादसे में 2 की मौत, दूल्हा समेत 4 घायल
दर्दनाक सड़क हादसे में 3 की मौत
आए दिन लोग हादसों के शिकार हो रहें हैं. हाल के दिनों में भी कई दर्दनाक हादसे हुए हैं. 12 दिसंबर को रतनपुर-बिलासपुर मार्ग पर भीषण सड़क हादसे में 10 यात्री घायल हो गए हैं. यात्री बस और ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर की वजह से यह हादसा हुआ.
छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे बढ़े
- 12 दिसंबर को कोरबा में मजदूरों से भरा पिकअप पलटा, 20 से ज्यादा लोग हुए घायल
- 10 दिसंबर को जांजगीर-चांपा में कार ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार 2 लोगों की हुई मौत
- 5 दिसंबर को बेमेतरा में 4 अलग-अलग सड़क हादसे में 3 लोगों की हुई मौत
- 5 दिसंबर को बेमेतरा में सड़क हादसे में मोपेड सवार की मौत, भीड़ ने ट्रक चालक को पीटा.
- 2 दिसंबर को कोरबा में सड़क दुर्घटना में CAF के जवान की मौत, आरोपी फरार.
पढ़ें: बिलासपुर: बस और ट्रेलर की जोरदार टक्कर, 10 यात्री घायल
भारत में सड़क दुर्घटना के आंकड़े :
- भारत में हर साल सड़क दुर्घटना में 3% का इजाफा होता है.
- 20 से 40 साल की उम्र के लोग हादसे में मौत के शिकार होते हैं
- देश में हर साल 5 लाख लोग सड़क हादसे के शिकार हो रहें हैं.
- इनमें करीब 1 लाख 10 हजार लोगों की मौत हो जाती है.
- सबसे ज्यादा मौत हेलमेट नहीं पहनने के कारण होती है