जगदलपुर:बीजापुर के IED ब्लास्ट में शहीद जवान का पार्थिव शरीर को गृह ग्राम के लिए रवाना कर दिया गया है. बीजापुर जिले के तेरम में नक्सलियों द्वारा लगाए गए बम की चपेट में आने से सीएएफ का जवान मोहन सिंह नाग शहीद हो गया. सोमवार की सुबह शहीद जवान के पार्थिव शरीर को जगदलपुर के पुलिस लाइन लाया गया. जहां जवान मोहन सिंह नाग को गार्ड ऑफ ऑनर देकर श्रद्धांजलि दी गई.
बस्तर आईजी सुंदरराज पी, बस्तर एसपी दीपक झा और पुलिस के आला अधिकारियों के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने नम आंखों से जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की. जिसके बाद शहीद जवान के पार्थिव शरीर को गृह ग्राम के लिए रवाना किया गया. जवान कोंडागांव जिले के बड़े डोंगर गांव का रहने वाला है. जवान मोहन सिंह नाग पिछले 4 सालों से बीजापुर जिले के तेरम थाना क्षेत्र में तैनात था और कई नक्सली ऑपरेशन में भी शामिल था.