छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Train derailed in Bastar: किरंदुल विशाखापट्टनम रुट पर मालगाड़ी हुई डिरेल, कई ट्रेनें रद्द - नाइट एक्सप्रेस को कोरापुट

छत्तीसगढ़ के बस्तर में केके रेल मार्ग में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है. दंतेवाड़ा के किरंदुल से आयरन ओर भरकर विशाखापट्टनम जा रही ट्रेन डिरेल हो गई और मालगाड़ी के 8 वैगन पटरी से उतर गए है. जिससे केके रेल मार्ग में आवागमन प्रभावित हो गया है.

Train derailed in Bastar
बस्तर में ट्रेन पटरी से उतरी

By

Published : Feb 2, 2023, 10:38 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर:हदसे की वजह से किरन्दुल से विशाखापट्टनम तक चलने वाली नाइट एक्सप्रेस को कोरापुट में ही रोक दिया गया है. जबकि विशाखापट्टनम से किरन्दुल आने वाली ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया है. यात्रियों को रिफंड की व्यवस्था रेलवे प्रशासन कर रहा है. ऑनलाइन टिकट धारकों को रिफंड के लिए ऑनलाइन टीडीआर दाखिल करने की सलाह रेल प्रशासन ने दी है.


रेलवे प्रशासन ने दी यह जानकारी:रेलवे प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार "यह हादसा गुरुवार तड़के सुबह तब हुआ. जब आयरन ओर से भरी मालगाड़ी किरन्दुल से विशाखापट्टनम के लिए निकली हुई थी. जो शिवलिंगपुरम- बोड्डवारा में टनल के ठीक पहले रेल पटरी से उतर गई और आयरन ओर से भरी 8 वैगन भी पटरी से उतर गई. इधर सूचना मिलने के बाद तुरंत विशाखापट्टनम से रेलवे की रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा गया. लेकिन पूरे 8 वैगन पटरी से उतरने की वजह से मार्ग पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. जिससे इस रूट पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों का रद्द कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Crpf Creates Remote Naxal Base: इमली के पुराने व्यापार मार्ग को पुनर्जीवित करने के लिए सीआरपीएफ ने बनाया नक्सल बेस

रेलवे अधिकारी ने कही ये बात:विशाखापट्टनम डीआरएम अनुप सतपति ने बताया कि "आखिर ट्रेन पटरी से कैसे उतरी इसके कारणों का भी पता लगाया जा रहा है. फिलहाल रेलवे के राहत दल को मौके पर भेज दिया गया है. लगातार के.के रेल मार्ग को बहाल करने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल गुरुवार को पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और यात्रियों के लिए रिफंड की व्यवस्था रेलवे के माध्यम से की जा रही है. वहीं नाइट एक्सप्रेस को भी कोरापुट में ही रोक दिया गया है."

रेस्क्यू टीम रूट क्लियर करने के काम में जुटी:घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम रेल मार्ग को क्लियर करने का काम कर रही है. जानकारी के अनुसार 8 मालगाड़ी की बोगियां पटरी से उतर गई हैं. जिस वजह से केके रेल मार्ग पूरी तरह से प्रभावित हो गया. जिस वजह से इस रूट पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details