छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर में दिख रहा टोटल लॉकडाउन का असर, सूनी पड़ी सड़कें - Bastar Collector Rajat Bansal

बस्तर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने टोटल लॉकडाउन करने का फैसला लिया है, जिसके तहत शुक्रवार की सुबह 11 बजे से 6 अगस्त रात 12 बजे तक पूरे जिले में टोटल लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. इसके साथ ही कलेक्टर रजत बंसल ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है.

Total lockdown in bastar till 6 august due to increasing corona cases
बस्तर में दिखा टोटल लॉकडाउन का असर

By

Published : Jul 31, 2020, 5:21 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: बस्तर जिले में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए कलेक्टर रजत बंसल ने टोटल लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. कलेक्टर ने जिले में 31 जुलाई सुबह 11 बजे से 6 अगस्त रात 12 बजे तक जिले में टोटल लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है, जिसके तहत शुक्रवार की सुबह 11 बजे से पूरे जिले में टोटल लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. इसके साथ ही कलेक्टर ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है.

बस्तर में दिख रहा टोटल लॉकडाउन का असर

वहीं इस टोटल लॉकडाउन का असर पूरे शहर में देखने को मिल रहा है. टोटल लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. जबकि शहर में बेवजह घूमने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है. हालांकि शनिवार यानी 1 अगस्त को बकरीद और 3 अगस्त को रक्षाबंधन के पर्व को देखते हुए शनिवार सुबह 10 बजे तक किराने की दुकान और मिठाई दुकानों को खुले रखने के आदेश दिए गए हैं, जिसके बाद 6 अगस्त तक पूरी तरह से जिले में किराने की दुकान और सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं.

बस्तर में दिखा टोटल लॉकडाउन का असर

पढ़ें:कोरबा: 6 अगस्त तक बढ़ा लॉकडाउन, बैंक और पेट्रोल पंप के लिए भी कड़े निर्देश

टोटल लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस के आला अधिकारी भी शहर में डटे हुए हैं. वहीं बस्तर जिले में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए शहरवासी भी इस टोटल लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं और अपने-अपने घरों में रह रहे हैं.

शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

बस्तर में कोरोना के कुल आंकड़ें

बता दें कि बस्तर जिले में अब तक 192 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 104 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. वहीं नए कोरोना पॉजिटिव मरीज को मिलाकर जिले में एक्टिव केस की संख्या 87 हो गई है, जिनका इलाज अभी जारी है. वहीं जिले में अब तक कोरोना से एक मरीज की मौत हो चुकी है. 2 दिन पहले ही बस्तर एसडीएम की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद जिला प्रशासन के अधिकतर बड़े अधिकारी क्वॉरेंटाइन हो गए हैं. वहीं दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पुलिस के जवान अभी भी बिना डर के डटे हुए हैं.

कोंडागांव में 6 अगस्त तक बढ़ा लॉकडाउन

वहीं कोंडागांव में भी लॉकडाउन को 6 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है. त्योहारों को देखते हुए 30 जुलाई से 3 अगस्त तक सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी. इसके बाद 6 अगस्त तक ये दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details