जगदलपुर: बस्तर जिले में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए कलेक्टर रजत बंसल ने टोटल लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. कलेक्टर ने जिले में 31 जुलाई सुबह 11 बजे से 6 अगस्त रात 12 बजे तक जिले में टोटल लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है, जिसके तहत शुक्रवार की सुबह 11 बजे से पूरे जिले में टोटल लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. इसके साथ ही कलेक्टर ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है.
वहीं इस टोटल लॉकडाउन का असर पूरे शहर में देखने को मिल रहा है. टोटल लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. जबकि शहर में बेवजह घूमने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है. हालांकि शनिवार यानी 1 अगस्त को बकरीद और 3 अगस्त को रक्षाबंधन के पर्व को देखते हुए शनिवार सुबह 10 बजे तक किराने की दुकान और मिठाई दुकानों को खुले रखने के आदेश दिए गए हैं, जिसके बाद 6 अगस्त तक पूरी तरह से जिले में किराने की दुकान और सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं.
पढ़ें:कोरबा: 6 अगस्त तक बढ़ा लॉकडाउन, बैंक और पेट्रोल पंप के लिए भी कड़े निर्देश
टोटल लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस के आला अधिकारी भी शहर में डटे हुए हैं. वहीं बस्तर जिले में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए शहरवासी भी इस टोटल लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं और अपने-अपने घरों में रह रहे हैं.