जगदलपुर:बस्तर में सोमवार की सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है. बीते 8 घंटों से लगातार मूसलाधार बारिश से आम-जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. बस्तर में मानसून के दस्तक देने के बाद सोमवार को पहली बार इतनी बारिश हुई है. लगातार हो रही बारिश की वजह से शहर की सड़कों पर पानी भरने लगा है. इसके साथ ही निचली बस्तियों में भी जगह-जगह पानी भर गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक बस्तर में अगले कुछ घंटों तक ऐसे ही मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञानी के मुताबिक जिले में पिछले 8 घंटों में 9 मिमी बारिश दर्ज की गई है. वहीं अगले कुछ घंटों तक लगातार बारिश का कहर जारी रहने की संभावना जताई है. इधर, बारिश की वजह से सुबह से ही लोग रेनकोट और छाता लेकर घूमते नजर आए.
बारिश से खुश हैं किसान
बता दें, बस्तर में हमेशा जून के आखिरी हफ्ते से ही मूसलाधार बारिश होती है, लेकिन इस बार बस्तर में मानसून के दस्तक के बाद सोमवार को पहली बार है जब सुबह से ही लगातार बस्तर में मूसलाधार बारिश हो रही है. वहीं लगातार हुई बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं.