छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bastar News: बस्तर में मौसम ने बदला मिजाज, आंधी तूफान के साथ घंटों बारिश - बस्तर में मौसम

बस्तर में मौसम का मिजाज सुहाना हो गया है. दिन में तेज धूप के बाद दोपहर को मौसम में बदलाव हुआ है. जिले में आंधी तूफान के साथ ही मूसलाधार बारिश हो रही है. लेकन घंटों से गुल बिजली ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने कुछ और दिन ऐसे ही मौसम बने रहने की आशंका जताई है.

thunderstorm with rain hail in bastar
बस्तर में बारिश

By

Published : May 19, 2023, 6:56 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर में मौसम ने बदला मिजाज

जगदलपुर:बस्तर में अचानक मौसम ने अपना करवट बदला है. सुबह से चिलचिलाती धूप के बाद दोपहर में आंधी तूफान और गरज चमक के साथ ही मूसलाधार बारिश हुई है. जिले के कई इलाकों में ओले भी गिरे हैं. बारिश की वजह से बस्तर के तापमान में गिरावट आई है. बस्तरवासियों को गर्मी से कुछ राहत मिली है.

बस्तर में बारिश:तेज आंधी तूफान और बारिश से जगदलपुर शहर में आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. शहर की सड़कों में पानी भर गया है. तेज आंधी तूफान के साथ हुई बारिश की वजह से कई दुकानों के होर्डिंग टूट गए. शहर के सब्जी मार्केट में व्यापारियों का सामान बिखर गया. मौसम विभाग ने बस्तर के अलग अलग इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है.

तूफान की वजह से शहर अस्त व्यस्त:तेज मूसलाधार बारिश और आंधी तूफान के कारण शहर में कई घंटों से बिजली भी गुल है. शहर के कई जगहों में पेड़ की डालियां टूटकर बिजली की तार पर लटक रही है. वहीं कई जगहों पर पेड़ के गिरने से सड़क जाम हो गया है. बस्तर में आने वाले कुछ और दिन मौसम के ऐसे ही बने रहने की उम्मीद है. जिसके कारण बस्तर के छोटे बड़े किसान परेशान हैं. किसानों को फसल के बर्बाद होने का डर भी सता रहा है.

  1. Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में 45 डिग्री पहुंचा पारा, एक दो स्थानों पर हल्की बारिश
  2. जगदलपुर के किसानों की बढ़ी टेंशन, जानिए वजह
  3. Kayaking : कांगेर वैली नेशनल पार्क में जुड़ा क्याकिंग, जानिए कैसे पहुंचे

"आंधी तूफान और बारिश के कारण जगदलपुर शहर में बिजली सप्लाई की मेन लाइन के 4-5 खंभे टूट गए हैं. इसके साथ ही कई छोटे पेड़ लाइन में गिर गए हैं. बारिश रुकने के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी शहर में घूमकर समस्याओं को ठीक कर रहे हैं. यही कारण है कि शहर में बिजली पूरी तरह से प्रभावित है.देर रात तक बिजली सप्लाई बहाल होने की बात कही जा रही है."-प्रदीप अग्रवाणी, बिजली विभाग के अधिकारी

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट :मौसम विभाग ने बारिश को लेकर बस्तर में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम से गर्म हवाएं तेजी से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही हैं. जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में तेज आंधी तूफान और गरज चमक के साथ बारिश हो रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details