जगदलपुर:राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक अज्ञात वाहन ने तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. तीनों ही मृतक डिलमिली बुरुंगपाल के रहने वाले थे. पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है.
जगदलपुर: NH-30 पर भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर भीषण हादसा हुआ है. यहां एक अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हादसा नेशनल हाईवे 30 पर रायकोट के पास हुआ. जहां तोकापाल ब्लॉक के रायकोट मावली भाटा से तीन लोग जगदलपुर की ओर आ रहे थे. जिसमें 2 युवती और एक युवक शामिल थे. तभी रास्ते में अज्ञात वाहन ने तीनों लोगों को टक्कर मार दी. तीनों की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है.
हाइवे पर ब्रेकर नहीं होने की वजह से हो रहे हादसे
पुलिस ने बताया की लगातार नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं. पिछले सप्ताह से अब तक हुए सड़क हादसे में 12 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 10 से अधिक लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. नेशनल हाईवे पर पड़ने वाले गांव के पास भी सड़क में ब्रेकर नहीं बनाए गए हैं. जिसकी वजह से हादसे ज्यादा हो रहे हैं.