जगदलपुर: रफ्तार के कहर ने तीन युवकों की जान ले ली है. कोतवाली थानाक्षेत्र अंतर्गत एक तेज रफ्तार बाइक सड़क पर खड़ी पिकअप से टकरा गई. इससे बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई है.
जगदलपुर: एक बाइक पर सवार थे 3, हादसे में गई सभी की जान - वाहन का चालक फरार
जिले में बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई है. फिलहाल पिकअप वाहन का चालक फरार है.
![जगदलपुर: एक बाइक पर सवार थे 3, हादसे में गई सभी की जान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3636740-thumbnail-3x2-jf.jpg)
तीन युवकों की गई जान
तीनों युवक छोटे देवड़ा के निवासी बताए जा रहे हैं, जो एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर जगदलपुर की ओर आ रहे थे. बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी होने और रात के अंधेरे में नजर नहीं आने की वजह से ये हादसा हुआ.
हादसे में मारे गए तीनों ग्रामीणों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया. वहीं घटना के बाद से पिकअप वाहन का चालक फरार है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST