छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अपराधियों का दुस्साहस : बस्तर के 2 डिप्टी कलेक्टर को दी जान से मारने की धमकी

बस्तर के दो डिप्टी कलेक्टर को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिली है. पुलिस को आशंका है कि दोनों अधिकारियों की ओर से धान तस्करी पर लगातार कार्रवाई से बिचौलिओं ने धमकी दी होगी.

डिप्टी कलेक्टर

By

Published : Nov 25, 2019, 9:00 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: बस्तर के दो डिप्टी कलेक्टर गोकुल रावटे और माधुरी सोम को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिली है. जिले में इस तरह का यह पहला मामला है, जब प्रशासनिक अधिकारियों को धमकी भरे कॉल और मैसेजस आए हैं. डिप्टी कलेक्टर ने इसकी शिकायत बोधघाट थाने में दर्ज कराई है. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

बस्तर के 2 डिप्टी कलेक्टर को दी जान से मारने की धमकी

दरअसल, पिछले दिनों प्रशासन ने कई जगह छापेमारी कर हजार क्विंटल अवैध धान की बोरी जब्त किया था. ऐसे में पुलिस को आशंका है कि दोनों अधिकारियों के धान तस्करी पर लगातार कार्रवाई की वजह से बिचौलियों द्वारा धमकी दी जा रही है.

एक ही मोबाइल नबंर से दी गई धमकी
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है और साइबर सेल की मदद से नंबर को ट्रेस किया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक दोनों के मोबाइल पर एक ही मोबाइल नबंर से धमकी मिली है. इसके अलावा अज्ञात व्यक्ति ने टैक्स्ट मैसेज भी भेजा है. वहीं मामले में जब अधिकारी से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details