छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चित्रकोट महोत्सव: जब थर्ड जेंडर्स ने किया रैंप वॉक - chitrakote festival

चित्रकोट महोत्सव के दूसरे दिन लोक नर्तक दलों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के अलावा फैशन शो आकर्षण का केंद्र रहा.इस फैशन शो की सबसे बड़ी खासियत रही कि इसमें थर्ड जेंडर ने भी भाग लिया.

third-genders-also-became-part-of-fashion-show-at-chitrakote-festival
जब थर्ड जेंडर्स ने किया रैंप वॉक

By

Published : Mar 11, 2021, 4:15 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर:हर साल की तरह इस वर्ष भी विश्व प्रसिद्ध चित्रकोट जलप्रपात परिसर में तीन दिवसीय चित्रकोट महोत्सव का शुभारंभ किया गया. चित्रकोट महोत्सव के दूसरे दिन लोक नर्तक दलों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के अलावा फैशन शो आकर्षण का केंद्र रहा. महोत्सव में बस्तर के पारंपरिक परिधान और आभूषण पर आधारित फैशन शो में बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल हुए. जिला प्रशासन ने बस्तर की संस्कृति को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने इस फैशन शो को आयोजित किया.

जब थर्ड जेंडर्स ने किया रैंप वॉक

रैम्प में कैटवाॅक करते माॅडल आमतौर पर दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों में दिखाई देते हैं, लेकिन चित्रकोट में भी इसी आत्मविश्वास के साथ बच्चों और युवाओं के साथ थर्ड जेंडर के लोगों ने फैशन शो में हिस्सा लिया. बस्तर के इन सुंदर परिधानों और आभूषणों के प्रति लोगों का आकर्षण भी निश्चित तौर पर बढ़ा है.

आयरन लेडी करमजीत कौर ने बचाई कई महिलाओं की जिंदगी

बस्तर के स्थानीय युवक और युवतियों ने कार्यक्रम में भाग लिया. बस्तर के पारंपरिक परिधान में कोसा साड़ी, पाटा साड़ी और कॉटन के कपड़ों का इस्तेमाल किया गया. इसके साथ ही फैशन शो के लिए ओकर स्टूडियो और ट्राइबल टोकनी ने बस्तर में निर्मित बेल मेटल और बांस से बने आभूषण उपलब्ध करवाये हैं. बस्तर की पारम्परिक वेशभूषा में प्रतिभागियों ने रैंप वॉक किया, यहां उपस्थित दर्शकों ने फैशन शो को खूब सराहा.

थर्ड जेंडर भी बने फैशन शो का हिस्सा

इस फैशन शो की सबसे बड़ी खासियत रही कि इसमें थर्ड जेंडर ने भी भाग लिया. इस फैशन शो में तीन थर्ड जेंडर प्रतिभागियों ने रैंप वॉक किया. उन्होंने कहा कि हम भी हर सामाजिक गतिविधियों में हिस्सा लेकर आगे आना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि हमें भी बराबर का सम्मान मिले. नि:संदेह इस तरह के आयोजन में थर्ड जेंडर की भागीदारी से भी वे मुख्यधारा में शामिल हो पाएंगे.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details