छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर में चोर गिरोह का भंडाफोड़, रेकी कर देते थे घटना को अंजाम - दुकानों को अपना निशाना बनाया

बस्तर पुलिस ने चोर गिरोह का खुलासा किया है. गिरफ्तार आरोपी रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. करीब चार दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया था.

Thief gang busted in Jagdalpur
जगदलपुर में चोर गिरोह का भंडाफोड़

By

Published : May 16, 2023, 6:38 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

शटर तोड़कर चोरी की वारदात को दिया अंजाम

जगदलपुर:शहर की चार बड़ी दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोरों को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के कब्जे से मोबाइल और बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया है. रविवार की देर रात 4 शातिर चोरों ने शहर के चार दुकानों को अपना निशाना बनाया. चोर यहां से हजारों रुपए और 3 मोबाइल फोन को लेकर फरार हो गए. चोरों ने बड़े ही शातिर ढ़ंग से सभी दुकानों के शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरी की घटना दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस ने चारों दुकानों और आसपास के क्षेत्रों का मुआयना किया. जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई. इस बीच पुलिस ने आरोपियों की खोजबीन के लिए तकनीकी साक्ष्यों की भी मदद ली. पतासाजी के दौरान पुलिस ने घटनास्थल और शहर में लगे सर्विलॉन्स कैमरों के फुटेज की मदद से आरोपियों की शिनाख्ती कर ली. पुलिस ने सभी चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. जिसमें मोहम्मद राशिद, मोहम्मद सलमान, जॉन मोहम्मद और सुखदेव सिंह शामिल हैं. कड़ी पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. -निवेदिता पॉल, एएसपी, जगदलपुर

जगदलपुर में चोर गिरोह का भंडाफोड़

बरामद हुए फोन की कीमत ढ़ाई लाख:पुलिस ने बताया कि यह सभी आरोपी उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं. गिरफ्तार चोरों के कब्जे से पुलिस ने 12 हजार नगद और 3 मोबाइल फोन बरामद किया है. जिनकी अनुमानित कीमत 2 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है. फिलहाल पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया है.

  1. Jagdalpur : ज्वेलरी शॉप के लुटेरे यूपी से गिरफ्तार, 5 लाख के चेन लेकर हुए थे फरार
  2. जगदलपुर में शादी से पहले सड़क हादसे में युवक की मौत, घर में मातम
  3. Bilaspur News: ऑनलाइन बिजली बिल जमा करते समय सावधान !

रेकी कर देते थे घटना को अंजाम:गिरफ्तार चोरों से पूछताछ में पता चला कि यह सभी आरोपी, ऑटो में घूम-घूमकर शहर की दुकानों की रेकी किया करते थे. जगदलपुर शहर में ऑटो में ही यह रहते थे. यही कारण है कि मंगलवार को चोरों को गिरफ्तार करने के बाद हाथों में हथकड़ी लगाकर उन्हें शहर में घुमाया गया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details