छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर पहुंचने पर द माउंटेन गर्ल नैना सिंह धाकड़ का हुआ भव्य स्वागत-IG, कमिश्नर ने भी किया सम्मान - Naina Singh Dhakad was welcome on reaching Bastar

बस्तर की बेटी नैना सिंह धाकड़ (Naina singh Dhakad) ने छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है. पर्वतारोही नैना ने विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (mount everest) पर तिरंगा फहराया है. ये उपलब्धि हासिल करने वाली नैना छत्तीसगढ़ की पहली महिला है. नैना सिंह धाकड़ मंगलवार को अपने शहर बस्तर पहुंची, जहां इस साहसिक कार्य के लिए उनके स्वागत और अभिनंदन के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

The Mountain Girl Naina Singh Dhakad got a grand welcome
द माउंटेन गर्ल नैना सिंह धाकड़ का हुआ भव्य स्वागत

By

Published : Jun 15, 2021, 10:51 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुरः माउंट एवरेस्ट की चोटी फतह करने के बाद पर्वतारोही नैना सिंह धाकड़ (Naina singh Dhakad) मंगलवार को अपने शहर बस्तर पहुंची. इस मौके पर एबीवीपी (ABVP) के छात्रों ने ढोल नगाड़े बजाकर नैना सिंह का स्वागत किया. साथ ही शहर के आम नागरिक और नैना के परिजनों ने माला पहनाकर नैना सिंह धाकड़ का स्वागत किया.

द माउंटेन गर्ल नैना सिंह धाकड़ का हुआ भव्य स्वागत

शहर के कलेक्ट्रेट में द माउंटेन गर्ल नैना सिंह धाकड़ के इस साहसिक कार्य के लिए उनके स्वागत और अभिनंदन के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें जिले के समस्त प्रशासनिक अधिकारी, जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन, महापौर सफिरा साहू, निगम अध्यक्ष कविता साहू समेत बस्तर के आईजी, कमिश्नर, कलेक्टर और एनएमडीसी (NMDC) के प्रबंधक ने नैना का सम्मान करते हुए उनका अभिनंदन किया.

छत्तीसगढ़ की बेटी नैना सिंह धाकड़ को एवरेस्ट फतह करने पर संसदीय सचिव यूडी मिंज ने दी बधाई

नैना का माउंट एवरेस्ट सफर

नैना सिंह ने बताया कि किस तरह से उन्होंने चुनौतियों का सामना कर माउंट एवरेस्ट (mount everest) के शिखर तक पहुंची और 8 हजार 848 मीटर की ऊंची चोटी पर चढ़ाई कर छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया. उन्होंने बताया कि इस उपलब्धि के लिए उन्हें बस्तर वासियों के साथ-साथ बस्तर कलेक्टर रजत बंसल और एनएमडीसी के महाप्रबंधक प्रशांत दास का पूरा सहयोग मिला. साथ ही उन्होंने कहा कि परिवार वालों ने हिम्मत और हौसला दिया. जिसके बाद नैना ने काफी कठिनाइयों का सामना करते हुए इस उपलब्धि को हासिल किया है.

नैना की 8848 मीटर की ऊंची चोटी पर चढ़ाई

नैना ने कहा कि उन्हें काफी गर्व महसूस हो रहा है कि वह बस्तर की बेटी है और बस्तर में पली-बढ़ी है. उन्होंने बताया कि इस दौरान कई बार डिमोटिवेट (demotivate) भी हुई. बावजूद इसके उन्होंने हिम्मत नहीं हारा और 23 मई से माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई शुरू की और 1 जून को माउंट एवरेस्ट शिखर पर भारत का झंडा और आमचो बस्तर का झंडा लहरा दिया.

छत्तीसगढ़ की बेटी नैना सिंह धाकड़ ने माउंट एवरेस्ट को किया फतह

अकादमी की होगी शुरुआत

नैना सिंह ने बताया कि माउंट एवरेस्ट से वापसी के दौरान रायपुर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की थी. इस दौरान बस्तर के युवाओं के लिए पर्वतारोहण अकादमी शुरु करने की मांग की थी, जिसे अब मंजूरी मिल गई है. मुख्यमंत्री ने बस्तर में पर्वतारोहण अकादमी खोले जाने की घोषणा कर दी है. नैना सिंह धाकड़ ने कहा कि बस्तर में पर्वतारोहण अकादमी खोले जाने से निश्चित तौर पर बस्तर के युवाओं में पर्वतारोही बनने के लिए रुचि बढ़ेगी. इसके लिए वे पूरी तरह से ट्रेनिंग भी देंगी, फिलहाल यह अकादमी कब तक खोली जाएगी इसपर अबतक किसी तरह का कोई फैसला नहीं लिया गया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details