जगदलपुर: महापौर सफीरा साहू और निगम सभापति कविता साहू के खिलाफ अपने 'वीडी ब्लॉक' नाम के व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील टिप्पणी करने वाले आरोपी ग्रुप संचालक विकास दुग्गड़ ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. दरअसल महापौर और निगम सभापति ने आरोपी विकास दुग्गड़ के खिलाफ बोधघाट थाने में FIR दर्ज कराई थी, जिसके बाद से आरोपी फरार हो गया था. वहीं पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. शुक्रवार सुबह विकास दुग्गड़ ने खुद थाने में आकर सरेंडर कर दिया. फिलहाल पुलिस आरोपी को न्यायिक रिमांड में लेकर कोर्ट में पेश करेगी.
जगदलपुर की महापौर ने जानकारी दी थी कि 'वीडी ब्लॉक' नाम के WhatsApp ग्रुप के संचालक विकास दुग्गड़ ने उनके और निगम सभापति के खिलाफ अश्लील टिप्पणी की है. उस ग्रुप में शहर के सभी सम्मानीय नागरिक जुड़े हुए हैं. ऐसे में दो महिलाओं के खिलाफ इस तरह की अश्लील टिप्पणी करने वाले के खिलाफ उन्होंने और निगम अध्यक्ष ने बोधघाट थाना में ग्रुप संचालक विकास दुग्गड़ के खिलाफ मामला दर्ज कराकर गिरफ्तारी की मांग की थी. जिसके बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई थी.