जगदलपुरःबस्तर में कोरोना से एक शिक्षक दंपति की मौत के बाद पड़ोसियों ने इंसानियत को भी भूला दिया. शिक्षक दंपति के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. जो पूरी तरह से स्वस्थ हैं. शिक्षक की मौत के बाद पड़ोसियों ने बच्चे को देखा तक नहीं. बच्चे काफी देर तक भूखे-प्यासे घर में ही अकेले पड़े रहे. हालांकि बाद में बच्चों को पुलिस अपने साथ ले गई. बच्चे अभी पुलिस की सुरक्षा में हैं. शिक्षक दंपति के परिवार वालों को इसकी सूचना दे दी गई है.
रविवार को जगदलपुर जिले में 7 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. इनमें से एक शिक्षक दंपति भी शामिल है. कोरोना संक्रमित शिक्षक और उसकी पत्नी की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. डॉक्टर के अनुसार कोरोना पॉजिटिव शिक्षक की मौत मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान 6 मई को हो हुई, जिसके 2 घंटे बाद ही होम आइसोलेशन में से घर पहुंची कोरोना पॉजिटिव पत्नी की भी मौत हो गई.
6 मई को कराया गया था भर्ती
डॉक्टर के अनुसार 49 वर्षीय शिक्षक बास्तानार के सरकारी स्कूल में पदस्थ थे. 6 मई को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद गंभीर अवस्था में उन्हें मेडिकल कॉलेज लाया गया था. उनकी पत्नी को भी किलेपाल में होम आइसोलेशन में रखा गया था. पति का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. जहां 9 मई की सुबह उनकी मौत हो गई. इसके थोड़ी देर बाद पत्नी की भी मौत हो गई. शिक्षक दंपति के दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. शिक्षक रायगढ़ के रहने वाले थे.