छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bastar crime news: बस्तर में भाजपा नेता की संदिग्ध मौत का मामला, जांच के लिए एसपी को सौंपा ज्ञापन - budhram kartam death

बस्तर में भाजपा जिला मंत्री बुधराम करटम की संदिग्ध हालत में लाश मिलने का मामला गरमा गया है. भाजपा ने हत्या की आशंका जाहिर कर निष्पक्ष जांच के लिए बस्तर एसपी को ज्ञापन सौंपा है. मृतक बुधराम करटम आगामी विधानसभा चुनाव में चित्रकोट विधानसभा के MLA पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे.budhram kartam death

suspicious death of BJP leader in Bastar
भाजपा जिला मंत्री बुधराम करटम

By

Published : Jan 18, 2023, 6:12 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

भाजपा ने जांच के लिए एसपी को सौंपा ज्ञापन

बस्तर:बस्तर में 2 दिन पहले मॉर्निंग वॉक पर निकले भाजपा जिला मंत्री बुधराम करटम की संदिग्ध हालत में लाश मिली थी. पुलिस ने बास्तानार इलाके में नेशनल हाइवे 63 में पुल के नीचे से शव बरामद किया था. जिसके बाद भाजपा ने हत्या की आशंका जाहिर कर निष्पक्ष जांच के लिए बस्तर एसपी को ज्ञापन सौंपा है. मामले में ग्रामीणों के साथ भाजपा के पदाधिकारियों ने भी भाजपा जिला मंत्री बुधराम करटम के हत्या की आशंका जताई है.

संदिग्ध अवस्था में मिली लाश से हत्या की आशंका: भाजपा जिला मंत्री बुधराम करटम की जहां लाश मिली वहां से करीब 200 मीटर पहले उनके जूते मिले हैं. ऐसे में भाजपा पदाधिकारी इसे सड़क हादसा नहीं मान रहे और जांच की मांग कर रहे हैं. भाजपा का कहना है कि "बुधराम करटम अपने क्षेत्र में काफी मजबूत पकड़ रखते थे. जनता उन्हें काफी पसंद करती थी. आने वाले महीनों में चुनाव है और संदिग्ध हालत में उनकी लाश मिली है. भाजपा को शक है कि बुधराम करटम की सोंची समझी रणनीति के तहत हत्या की गई है.

रणनीति के तहत हत्या की जताई अशंका:छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा कि "2 दिन पहले जिस तरह से बस्तर जिला मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बुधराम करटम की पुल के नीचे लाश मिली है. वह पूरी तरह से संदेहास्पद है. क्योंकि घटनास्थल से करीब 200 मीटर पहले उनके जूते मिले हैं. ऐसे में ग्रामीणों के साथ साथ भाजपा के भी लोगों का मानना है कि उन्हें किसी ने दौड़ाया. उसके बाद उनके ऊपर प्राणघातक हमला किया है. क्योंकि अगर यह सड़क हादसा होता, तो उनके जूते घटनास्थल से इतने दूर नहीं मिलते."

यह भी पढ़ें:Bastar latest News: बस्तर के चित्रकोट में बीजेपी नेता बुधराम करटम की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

बस्तर एसपी को सौंपा ज्ञापन: केदार कश्यप ने कहा कि बुधराम करटम बीजेपी के काफी पुराने और वरिष्ठ नेता हैं. उनकी अंत्येष्टि में भी पूरा जनसैलाब उमड़ पड़ा. ग्रामीणों को भी यह नहीं लग रहा है कि यह कोई सड़क दुर्घटना है. बल्कि सोची समझी रणनीति के तहत उनकी हत्या करने का ही अंदेशा जताया जा रहा है." केदार कश्यप ने कहा कि "बस्तर एसपी को सभी वरिष्ठ भाजपाइयों ने ज्ञापन सौंपकर बुधराम करटम की मौत की पूरी तरह से निष्पक्ष जांच की मांग की है. अगर यह हत्या है, तो दोषी को गिरफ्तार करने की मांग की है.


पुलिस कर रही पीएम रिपोर्ट का इंतजार:बस्तर एसपी जितेंद्र सिंह मीणा का कहना है कि "घटना के बाद जिस जगह लाश मिली है, वहां पर फॉरेंसिक टीम को भी भेजा गया और घटनास्थल की टीम ने जांच भी की है. मृतक के शरीर पर धारदार हथियार या नुकीले वस्तु से चोट आना ऐसा प्रतीत नहीं हुआ है. मृतक का पोस्टमार्टम कर लिया गया है. पुलिस को भी पीएम रिपोर्ट का इंतजार है. रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल सकेगा कि बुधराम करटम कि हत्या की गई है या फिर वह सड़क दुर्घटना के शिकार हुए हैं.

"हर पहलू से घटना की जांच कर रही": एसपी ने कहा कि "पुलिस हर पहलू से घटना की जांच कर रही है. लेकिन फिलहाल अब तक बुधराम की मौत से संबंधित कोई भी जानकारी पुलिस के पास भी मौजूद नहीं है."

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details