बस्तर:बस्तर में 2 दिन पहले मॉर्निंग वॉक पर निकले भाजपा जिला मंत्री बुधराम करटम की संदिग्ध हालत में लाश मिली थी. पुलिस ने बास्तानार इलाके में नेशनल हाइवे 63 में पुल के नीचे से शव बरामद किया था. जिसके बाद भाजपा ने हत्या की आशंका जाहिर कर निष्पक्ष जांच के लिए बस्तर एसपी को ज्ञापन सौंपा है. मामले में ग्रामीणों के साथ भाजपा के पदाधिकारियों ने भी भाजपा जिला मंत्री बुधराम करटम के हत्या की आशंका जताई है.
संदिग्ध अवस्था में मिली लाश से हत्या की आशंका: भाजपा जिला मंत्री बुधराम करटम की जहां लाश मिली वहां से करीब 200 मीटर पहले उनके जूते मिले हैं. ऐसे में भाजपा पदाधिकारी इसे सड़क हादसा नहीं मान रहे और जांच की मांग कर रहे हैं. भाजपा का कहना है कि "बुधराम करटम अपने क्षेत्र में काफी मजबूत पकड़ रखते थे. जनता उन्हें काफी पसंद करती थी. आने वाले महीनों में चुनाव है और संदिग्ध हालत में उनकी लाश मिली है. भाजपा को शक है कि बुधराम करटम की सोंची समझी रणनीति के तहत हत्या की गई है.
रणनीति के तहत हत्या की जताई अशंका:छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा कि "2 दिन पहले जिस तरह से बस्तर जिला मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बुधराम करटम की पुल के नीचे लाश मिली है. वह पूरी तरह से संदेहास्पद है. क्योंकि घटनास्थल से करीब 200 मीटर पहले उनके जूते मिले हैं. ऐसे में ग्रामीणों के साथ साथ भाजपा के भी लोगों का मानना है कि उन्हें किसी ने दौड़ाया. उसके बाद उनके ऊपर प्राणघातक हमला किया है. क्योंकि अगर यह सड़क हादसा होता, तो उनके जूते घटनास्थल से इतने दूर नहीं मिलते."