जगदलपुर : बस्तर में बर्ड फ्लू बीमारी के अलर्ट के बीच शहर में दो कौवों के मृत पाए जाने के बाद सनसनी फैल गई. वेटनरी विभाग ने इसकी जानकारी दी है. दोनों कौवों को जिला वेटरनरी विभाग के अन्वेषण केंद्र में कोल्ड चैन में पैक कर रखा गया है. इनके सैंपल लेकर भोपाल स्थित अन्वेषण केंद्र में जांच के लिए भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक शहर के गंगानगर वार्ड में पेट्रोल पंप के पास एक कौवे का शव मिला था और दूसरा कौवा सिरहासार चौक के पास पड़ा हुआ मिला. दोनों को वेटरनरी विभाग ने प्रिजर्व कर रख दिया. लैब में मृत कौवों का सैंपल इकट्ठा कर भोपाल भेज दिया गया है.
10 दिन के भीतर आ सकती है रिपोर्ट
इधर बस्तर जिले में अब तक दो पक्षी मृत अवस्था में पाए गए हैं. लेकिन इनकी मौत बर्ड फ्लू की वजह से होने की पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है. वहीं भोपाल से रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी. वही सैंपल की जांच रिपोर्ट आने में ही 10 दिन का समय लगने की बात विभाग के अधिकारियों ने कही है.