जगदलपुर: चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी की घोषणा के साथ ही पार्टी में बगावत की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. दरसअल कांग्रेस के एक और प्रबल दावेदार बलराम मौर्य के समर्थकों में उन्हें टिकट नहीं दिए जाने से काफी नाराजगी देखने को मिल रही है.
बलराम मौर्य को टिकट नहीं मिलने से कार्यकर्ता नाराज शनिवार को सैकड़ों की संख्या में समर्थक बलराम मौर्य के निवास पहुंचे और उन्हें निर्दलीय चुनाव लड़ने को कहा. समर्थकों का कहना है कि बलराम मौर्य लंबे समय से चित्रकोट विधानसभा में सक्रिय हैं और कांग्रेस के प्रबल दावेदार भी थे.
समर्थकों ने जताई नाराजगी
समर्थकों ने कहा कि 'पार्टी उन्हें टिकट न देकर राजमन वेंजाम को दिया है, जबकि राजमन ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए कुछ किया है और न ही क्षेत्र में कोई विकास कार्य किया है'. कार्यकर्ताओं ने कहा कि 'अगर बलराम मौर्य निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं तो तोकापाल के साथ ही विधानसभा के चारों ब्लॉक के कार्यकर्ता उनके पक्ष में वोट करेंगे'.
बलराम ने कही ये बात
वहीं दूसरी ओर बलराम मौर्य ने पार्टी के खिलाफ जाने से साफ इंकार कर दिया है. बलराम मौर्य ने कहा कि 'उन्हें टिकट नहीं दिए जाने को लेकर समर्थकों में नाराजगी है, लेकिन उन्हें मनाने का काम किया जा रहा है'. उनका कहना है कि 'वो निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ेंगे और पार्टी ने जिसे भी प्रत्याशी बनाया उनके पक्ष में चुनाव प्रचार में जुटेंगे और कांग्रेस को जिताएंगे'.
16 साल की उम्र में कांग्रेस से जुड़े
दरअसल बलराम मौर्य 16 साल की उम्र से ही पार्टी में सक्रिय हैं और सांसद दीपक बैज के सबसे खास भी माने जाते हैं. यही वजह है कि उन्हें चित्रकोट विधानसभा की जनता काफी पसंद करती हैं. लेकिन कांग्रेस पार्टी की ओर से राजमन को टिकट दिए जाने से कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.