जगदलपुर: हैदराबाद में डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत को लेकर पूरे जनमानस में गुस्सा है. इसकी आंच बस्तर में भी पहुंच चुकी है. अनाचार और हत्या के आरोपियों के ख़िलाफ़ बस्तर के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक और रैली के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया है. साथ ही छात्रों ने रेप के आरोपियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर फांसी देने की मांग की है. छात्राओं ने कहा कि एक ओर देश मे महिलाओं का सम्मान किया जाता है, और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा भी दिया जाता है.
हैदराबाद गैंगरेप कांड के आरोपियों को जिंदा जलाने की मांग - हैदराबाद में डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत
हैदराबाद में हुए सामूहिक दुष्कर्म को लेकर छत्तीसगढ़ में लोगों का गुस्सा देखने को मिला. जगदलपुर और बलौदाबाजार में लोगों नेविरोध प्रदर्शन कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की.
हैदराबाद रेप मामले में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन
वहीं दूसरी ओर देश की बेटियों के साथ गंदा काम किया जाता है, इसके बावजूद भी शासन इन आरोपियों को कड़ी सजा नहीं देती है, वहीं बलौदा-बजार के बिलाईगढ़ के देवांगन समाज ने कैंडल मार्च निकला जिसमे देवांगन समाज ने आरोपी को जिन्दा जलाने की मांग की. इसके अलावा बिलाईगढ़ में लोगों ने इस घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाला जिसमें स्कूली बच्चे सहित समाज सेवक यादराम हिरवानी नजर आये. सभी ने आरोपियों को जिंदा जलाने की मांग की
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST