जगदलपुरः बस्तर के तोकापाल आईटीआई प्रशिक्षण केंद्र (bastar ITI Training Center student ) में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आईटीआई भवन में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं की पढ़ाई लगातार प्रभावित हो रही है. छात्र-छात्राओं ने बस्तर के उच्च अधिकारियों से व्यवस्था सुधारने की मांग की, लेकिन उनकी मांग को अधिकारियों ने अनसुना कर दिया.
बस्तर के तोकापाल आईटीआई प्रशिक्षण केंद्र यह भी पढ़ें:सरगुजा में विद्यार्थियों को चक्का जाम करना पड़ा महंगा, 372 विद्यार्थी प्रयोगिक परीक्षा में फेल
छात्र 45, कंप्यूटर पांच:बस्तर जिले के तोकापाल आईटीआई प्रशिक्षण केंद्र में 45 छात्र-छात्राओं ने अपना एडमिशन करवाया है. जिनकी पढ़ाई के लिए आईटीआई में केवल पांच ही कंप्यूटर स्थापित किया गया है, जिनमें से दो कंप्यूटर खराब है. बच्चों का कहना है कि शिक्षक ने थ्योरी तो पढ़ा दिया है लेकिन प्रेक्टिकल नहीं करने की वजह से उन्हें कुछ भी समझ नहीं आ रहा है. आईटीआई में पर्याप्त मात्रा में संसाधन उपलब्ध नहीं होने की वजह से उनको 1 दिन में केवल 10 मिनट ही प्रेक्टिकल का टाइम मिल पा रहा है.
छात्रों ने अधिकारियों को सुनाई समस्या:छात्रों की मानें तो स्कूल की शिक्षा ग्रहण करने के बाद उन्होंने आईटीआई को अपना भविष्य चुना था, ताकि बढ़ते समय और जनरेशन के साथ वह कंप्यूटर का ज्ञान ग्रहण करके आगे अपना भविष्य बना सकें, लेकिन अब उन्हें लगता है कि उनका भविष्य खतरे में है. लगातार पढ़ाई प्रभावित होने की वजह से उन्होंने अपनी समस्याओं से जिला कलेक्टर, एसडीएम और आईटीआई के उच्च अधिकारियों से संपर्क किया था.
आईटीआई भवन में व्यवस्था का अभाव:स्टूडेंट्स नेपर्याप्त मात्रा में कंप्यूटर स्थापित करने की मांग भी की थी, लेकिन आज तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई है. जिसकी वजह से अब छात्र-छात्राएं अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरने को तैयार हैं. इसके अलावा आईटीआई भवन में छात्रों के लिए मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं. छात्र-छात्राओं को पीने के पानी के लिए भी जद्दोजहद करनी पड़ती है. साथ ही बैठने के लिए भी उनके पास पर्याप्त मात्रा में बेंच टेबल उपलब्ध नहीं हैं.