छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर : आवासीय विद्यालय में छात्र की मौत, पेट दर्द की थी शिकायत

भानपुर के आवासीय विद्यालय में एक छात्र की मौत हो गई. छात्र की मौत की सूचना के बाद नायब तहसीलदार जांच करने पहुंचे हैं.

जांच के लिए पहुंचे नायब तहसीलदार

By

Published : Jul 16, 2019, 5:50 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: भानपुर स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय में पढ़ रहे एक छात्र की मौत हो गई. सोमवार रात अचानक बच्चे के पेट में दर्द हुआ, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

पेट दर्द से एक छात्र की मौत

कुंगारपाल गांव का रहने वाला लखेश्वर कश्यप छठवीं कक्षा में पढ़ रहा था. सोमवार रात सभी छात्रों ने खाना खाया, जिसके बाद अचानक लखेश्वर के पेट में दर्द होने लगा.

पढ़ें: जगदलपुर : अस्पतालों में बढ़ रहे मलेरिया के मरीज, निपटने के लिए नहीं हैं पुख्ता इंतजाम

इलाज के दौरान छात्र की मौत

लखेश्वर को आनन-फानन में डिमरापाल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन मंगलवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. छात्र की मौत की सूचना के बाद नायब तहसीलदार जांच के लिए मौके पर पहुंचे, लेकिन प्रथम दृष्टया किसी तरह की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही बच्चे की मौत के कारण का सही पता चल पाएगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details