छत्तीसगढ़

chhattisgarh

जगदलपुर: पानी टंकी में कूदकर छात्र ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : May 26, 2020, 10:26 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर के नयामुंडा इलाके में एक युवक ने पानी की टंकी में कूदकर अपनी जान दे दी. युवक के आत्महत्या का कारण अभी अज्ञात है. वहीं पुलिस जांच में जुटी हूई है.

student suicided in water tank
पानी टंकी में कूदकर छात्र ने दी जान

जगदलपुर: शहर के बोधघाट थाना क्षेत्र के नयामुंडा इलाके में एक युवक ने पानी की टंकी में कूदकर आत्महत्या कर ली. युवक का नाम लोकेश वैष्णव बताया जा रहा है, जो साकेत कॉलोनी का रहने वाला था. युवक की आत्महत्या की जानकारी उसके दोस्त ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पानी के टंकी से युवक के शव को बाहर निकाला. पुलिस के मुताबिक SDRF की मदद से काफी मशक्कत करने के बाद 90 फिट ऊंची टंकी से शव को रस्सी से बांधकर नीचे उतारा गया.

मृतक की उम्र 21 साल है, जो कॉलेज का छात्र था. हालांकि युवक के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल सका है. वहीं पुलिस मृतक के घर वालों से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही युवक के आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है.

पढ़ें- अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में मरीज ने लगाई फांसी, कारण अज्ञात

वहीं सोमवार को सरगुजा में आइसोलेशन के लिए रखे गए मरीज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हादसे के बाद अस्पताल प्रबंधन ने पूरे वार्ड को सील कर दिया था. वहीं मरीज के आत्महत्या करने का कारण अज्ञात है. बता दें कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार चौथी बार लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया है. सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को 31 मई तक बढ़ा दी है. लॉकडाउन के बीच प्रदेश में क्राइम का ग्राफ भी लगातार बढ़ रहा हैं. वहीं आए दिन लोगों की आत्महत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details