जगदलपुर:चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी दलों का धुआंधार प्रचार जारी है. गुरुवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने चित्रकोट विधानसभा पहुंचे. चित्रकोट विधानसभा के लोहंडीगुड़ा और तोकापाल ब्लॉक में रमन सिंह ने बाइक रैली निकली और जगह-जगह नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए ग्रामीणों से भाजपा प्रत्याशी लच्छुराम कश्यप के पक्ष में वोट करने की अपील की.
कांग्रेस पर बरसे रमन, कहा- लच्छुराम का अपमान करने का कोई हक नहीं - जगदलपुर न्यूज
गुरुवार को चुनाव प्रचार के लिए चित्रकोट पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कांग्रेस पर हमला किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर भी जमकर हमला किया.
'चित्रकोट की जनता वादाखिलाफी का लेगी बदला'
दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पिछले 11 महीनों से बस्तर में सारे विकास कार्य ठप्प हो चुके हैं. कांग्रेस सरकार पूरे प्रदेश में एक भी विकास कार्य नहीं कर सकी है. कोई नई योजना भी नहीं ला पाई है. पुराने विकास कार्यों को रोक दिया है. भाजपा शासनकाल की जितनी भी महत्वकांक्षी योजनाएं है उसे सरकार ने बंद कर दिया है. रमन ने कहा कि सरकार ने चुनाव से पहले जनता से झूठे वादे किए और महिलाओं को शराबबंदी के नाम पर धोखा किया. जनता का रुझान भाजपा की ओर दिख रहा है. चित्रकोट के लोग इस चुनाव में भाजपा को जीताकर कांग्रेस से वादाखिलाफी का बदला लेंगे.
कांग्रेस को अपमान करने का कोई हक नहीं : रमन
रमन सिंह ने कहा कि 'कांग्रेस को समझ नहीं आ रहा है कि छत्तीसगढ़ के 90 विधायक में सबसे सर्वश्रेष्ठ विधायक का खिताब जीतने वाला व्यक्ति, मुखर वक्ता और अपनी बातों को दमदारी से रखने वाले हैं लच्छुराम जी. वे शिक्षक रह चुके हैं और तेज तर्रार विधायक हैं. जिसको विधानसभा ने सम्मानित किया है. उसका अपमान करने का हक कांग्रेस को नहीं है'.