जगदलपुरः कुछ करने की चाहत और हुनर हो तो हर मुश्किल आसान हो जाती है. जहां चाह हो वहीं राह नजर आने लगती है. जिस बस्तर को धमाकों और गोलियों की गूंज के लिए जाना जाता रहा है, आज वह देश ही नहीं विदेशों में भी मधुर संगीत के लिए जाना जा रहा है.
जगदलपुर के रहने वाले हरजीत सिंह ने मिलकर एक म्यूजिकल बैंड तैयार किया है जिसको सुनने वाले बस्तर समेत पूरे देश और विदेशों में भी है.
यूट्यूब पर अपलोड करना शुरू किया
हरजीत ने अपने कुछ गाने यूट्यूब पर अपलोड किए जिसके बाद संगीत प्रेमियों के कमेंट और लोगों की तारीफ को देखते हुए हरजीत ने अपने बैंड के सभी गानों को यूट्यूब पर अपलोड करना शुरू किया. देखते ही देखते लोग जुड़ने लगे और अब उनके यूट्यूब पेज के वीवर्स की संख्या 60 लाख से पार हो गई है. साथ ही उनके चैनल के सब्सक्राईबर कुछ ही महीनों में सवा लाख के पार पहुच गए.
यूट्यूब क्रिएटिव अवार्ड मिला
उनकी काबिलियत का इनाम भी हरजीत को मिला. ऐसा पहली बार हुआ जब बस्तर जैसे पिछड़े व नक्सल प्रभावित क्षेत्र में यूट्यूब ने 'यूट्यूब क्रिएटिव अवार्ड' सिल्वर बटन से किसी को नवाजा हो. यह अवार्ड संभाग में पहली बार किसी को मिला है. हालांकि इस ग्रुप से पहले भी बस्तर से कई लोगों ने अपनी प्रतिभाओं का वीडियो यूट्यूब में अपलोड किया है पर बस्तर जैसे पिछड़े क्षेत्र से होने की वजह से उन्हें ऐसी सफलता नहीं मिल पाई
म्यूजिकल ग्रुप तैयार किया
इस म्यूजिकल बैंड के प्रमुख हरजीत सिंह बताते हैं कि संगीत का शौक़ उन्हें बचपन से है और वे लगातार इससे जुड़े रहने के लिए अपने परिवार को ही एक म्यूजिकल ग्रुप के तौर पर तैयार किया है. हरजीत बताते हैं कि उनका परिवार घर पर ही रियाज करता है और इसका वीडियो वो यूट्यूब पर अपलोड करते रहते हैं पर उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि इसे इतना देखा व पसंद किया जाएगा. आज उनके वीडियो को देखकर उनके पास देश ही नहीं विदेशों से भी फोन आते हैं.