छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पानी ही पानीः घर-बार तबाह, खेत की फसलों का मिट रहा वजूद - नदी

दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जगदलपुर के गंगामुड़ा इलाके में सैलाब ला दिया है. प्रशासन ने बिना सूचना के ही गंगामुंडा तालाब का पानी बस्ती की ओर छोड़ दिया, जिसकी वजह से इसके किनारे बसे करीब 200 घरों में पानी घुस गया.

200 घरों में पानी घुसा

By

Published : Aug 9, 2019, 12:04 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

बस्तर: आसमान से बरसी जल की बूंदे जमीन पर सैलाब ले आईं. जिंदगी लहरों के रहमों करम की मोहताज हो गई. घर-बार तबाह हो गए. खेत पर लहलहाती फसलों का वजूद मिट गया. तिनका-तिनका जोड़कर जो आशियाना बनाया था वह भी जमीदोंज हो गया.

बारिश ने जगदलपुर के गंगामुड़ा इलाके में सैलाब ला दिया

जगदलपुर, सुकमा, बस्तर, कांकेर और कवर्धा में बारिश ने कोहराम मचा रखा है. हर ओर बस-पानी की पानी नजर आ रहा है. कहीं इंसान तो कहीं वाहन जल के कहर के बीच रास्ते में फंसे हैं.

पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जगदलपुर के गंगामुड़ा इलाके में सैलाब ला दिया है. प्रशासन ने बिना सूचना के ही गंगामुंडा तालाब का पानी बस्ती की ओर छोड़ दिया, जिसकी वजह से इसके किनारे बसे करीब 200 घरों में पानी घुस गया. मकानों में पानी भरने से वहां रह रहे लोग जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागे..

वहीं मुंगेली में स्कूल जाने के लिए नदी पार कर रहा मासूम छात्र पानी की तेज धार में बह गया वो तो गनीमत रही कि पास में मौजूद युवक ने पानी में गोता लगातर उसकी जान बचा ली.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details