जगदलपुर: छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के 2 साल पूरे होने पर सत्ताधारी कांग्रेस के नेता अपनी उपलब्धिया गिनाने में जुट गए हैं. ETV भारत ने संसदीय सचिव और जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने अपने और सरकार के 2 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाने के साथ कई मुद्दों पर बात की. साथ ही इन 2 सालों में बस्तर में क्या कुछ विकास कार्य हुए, इस पर चर्चा करते हुए अपनी उपलब्धियां गिनाई.
गढ़बो नवा बस्तर के तर्ज पर किया जा रहा काम: रेखचंद
रेखचंद जैन ने बताया कि गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ को आधार मानकर गढ़बो नवा जगदलपुर के रूप में निगम सरकार और जगदलपुर विधानसभा के विधायक होने के नाते वे काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके विधानसभा में 152 किलोमीटर की सड़कें बनाई गई हैं. जिसमें सीसी सड़क, सड़कों का डामरीकरण और अन्य छोटे मोटे सड़क शामिल हैं. इसके अलावा कई विकास कार्यों के भूमिपूजन भी किए गए हैं. वहीं 74 करोड़ रुपये के स्ट्रक्चर निर्माण भी इन 2 सालों में कराए गए हैं. जिसमें पंचायत भवन, स्कूल भवन, स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र और सामुदायिक भवन शामिल है.
शहर सौंदर्यीकरण पर फोकस
शहरी क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखते हुए शहर सौंदर्यकरण के लिए पार्को के जीर्णोद्धार के साथ ही, बस्तर के रंगमंच को मंच देने के लिए 13 करोड़ रुपये की लागत से, ऑडिटोरियम का निर्माण कराया जा रहा है. इसके अलावा शहर के ऐतिहासिक सरोवर दलपत सागर के जीर्णोद्धार के लिए 70 लाख रुपए की लागत से वीड हार्वेस्टर मशीन भी खरीदी गई है. जिससे लगातार सरोवर के सफाई का काम किया जा रहा है. वहीं राज्य सरकार की ओर से दलपत सागर को राम वनगमन पथ में शामिल किए जाने से, अब आने वाले समय में इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए, 7 से 8 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.
पढ़ें:Exclusive: 2 साल में 36 में से 24 वादे हुए पूरे: मंत्री अमरजीत भगत